यह है पूरा मामला ( rajsamand crime news ) मामला सामने आने के बाद एसपी के निर्देश पर राजनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज ( FIR against police ) कर लिया। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने हैड कांस्टेबल रामेश्वर मीणा के विरुद्ध रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी फेसबुक व मैसेंजर आईडी पर हैड कांस्टेबल ने अश्लील फोटो व वीडियो भेजे। साथ ही आरोपी पीडि़ता के मोबाइल पर कॉल करने के लिए दबाव बना रहा था। मामले में पीडि़ता ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है… युवती के सोशल मीडिया एकाउंट व मैसेंजर पर आपत्तिजनक मैसेज, अद्र्धनग्न तस्वीरें व अश्लील वीडियो भेजने पर हैड कांस्टेबल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की समग्र पहलुओं से गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्रवीण टांक, वृत निरीक्षक, पुलिस थाना राजनगर यह खबरें भी पढ़ें… देर रात 65 यात्रियों से भरी बस पर फिर हुआ पथराव, तीन वाहनों के कांच टूटे, यात्री सहमे आकस्मिक निरीक्षण से आई हकीकत आई सामने: जेल में अपराधियों के पास मिला आपत्तिजनक व चौंकाने वाला सामान