राजसमंद

हैड कांस्टेबल की शर्मनाक करतूत, राजनीतिक दल की पदाधिकारी को भेजे अश्लील फोटो और वीडियो

एक राजनीतिक दल की वरिष्ठ पदाधिकारी की फेसबुक व मैसेंजर पर अश्लील फोटो, वीडियो व मैसेज भेजने ( sending dirty messages) पर राजसमंद के हैड कांस्टेबल पर आईटी एक्ट में राजनगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीडि़ता जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण के समक्ष ( rajsamand police ) पेश हुई।

राजसमंदNov 20, 2019 / 08:03 pm

abdul bari

Head constable sent pornographic photos and videos in rajsamand

राजसमंद.
एक राजनीतिक दल की वरिष्ठ पदाधिकारी की फेसबुक व मैसेंजर पर अश्लील फोटो, वीडियो व मैसेज भेजने ( sending dirty messages) पर राजसमंद के हैड कांस्टेबल पर आईटी एक्ट में राजनगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीडि़ता जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण के समक्ष ( Rajsamand police ) पेश हुई। पीडि़ता ने फेसबुक व मैंसेजर का रिकॉर्ड ( Dirty Message) पेश किया है।

यह है पूरा मामला ( rajsamand crime news )

मामला सामने आने के बाद एसपी के निर्देश पर राजनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज ( FIR against police ) कर लिया। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने हैड कांस्टेबल रामेश्वर मीणा के विरुद्ध रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी फेसबुक व मैसेंजर आईडी पर हैड कांस्टेबल ने अश्लील फोटो व वीडियो भेजे। साथ ही आरोपी पीडि़ता के मोबाइल पर कॉल करने के लिए दबाव बना रहा था। मामले में पीडि़ता ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

इनका कहना है…

युवती के सोशल मीडिया एकाउंट व मैसेंजर पर आपत्तिजनक मैसेज, अद्र्धनग्न तस्वीरें व अश्लील वीडियो भेजने पर हैड कांस्टेबल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की समग्र पहलुओं से गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्रवीण टांक, वृत निरीक्षक, पुलिस थाना राजनगर

यह खबरें भी पढ़ें…

देर रात 65 यात्रियों से भरी बस पर फिर हुआ पथराव, तीन वाहनों के कांच टूटे, यात्री सहमे

आकस्मिक निरीक्षण से आई हकीकत आई सामने: जेल में अपराधियों के पास मिला आपत्तिजनक व चौंकाने वाला सामान

watch : चुनाव परिणाम के बाद बना नया रिकॉर्ड: चार दम्पत्ति बने पार्षद, तीन कांग्रेस से…

Hindi News / Rajsamand / हैड कांस्टेबल की शर्मनाक करतूत, राजनीतिक दल की पदाधिकारी को भेजे अश्लील फोटो और वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.