राजसमंद

हेड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान हादसे में हुई दर्दनाक मौत, शोक में डूबा इलाका, राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई

कुंभलगढ़ दुर्ग की अस्थायी चौकी पर तैनात हैड कांस्टेबल सूरजमल रेगर की लसानी चोराहे के पास कार की टक्कर से दर्दनाक मौत ( Head constable killed in road accident ) हो गई। ( RAJSAMAND POLICE ) देवगढ़ थाना प्रभारी नानालाल सालवी ने बताया कि आंजना (देवगढ़) निवासी हैड कांस्टेबल सूरजमल (52) पुत्र गणेशलाल रेगर को ड्यूटी पर कार्यरत रहते हुए ( Head Constable Death On Duty ) लसानी चौराहे पर बीती रात अज्ञात कार ने टक्कर मार दी।

राजसमंदJan 03, 2020 / 06:26 pm

abdul bari

Head constable killed in road accident in rajsamand

राजसमंद.
कुंभलगढ़ दुर्ग की अस्थायी चौकी पर तैनात हैड कांस्टेबल सूरजमल रेगर की लसानी चोराहे के पास कार की टक्कर से दर्दनाक मौत ( head constable killed in road accident ) हो गई। हादसे के बाद शव को देवगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का पैतृक गांव आंजना में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया गया।
यह है पूरा मामला ( Rajsamand POLICE )

देवगढ़ थाना प्रभारी नानालाल सालवी ने बताया कि आंजना (देवगढ़) निवासी हैड कांस्टेबल सूरजमल (52) पुत्र गणेशलाल रेगर को ड्यूटी पर कार्यरत रहते हुए ( Head Constable Death On Duty ) लसानी चौराहे पर बीती रात अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल सूरजमल को देवगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
गमगीन माहौल में शव यात्रा रवाना

पुलिस ने शव को देवगढ़ अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया, जिसका शुक्रवार सुबह परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिर शव को पैतृक गांव आंजना ले जाया गया, जहां गमगीन माहौल में शव यात्रा रवाना हुई।
राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

इससे पूर्व पुलिस अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी। श्मशान घाट पर भी पुलिस जवानों ने फायर कर सलामी दी और पूर्ण राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया।
यह खबरें भी पढ़ें…

पुलिस थाने के पास दिनदहाड़े बदमाशों ने कैश से भरा बैग लूटा, आरोपी को पकड़ा तो कर दी फायरिंग

पति-पत्नी गिरे कुएं में… ग्रामीणों ने निकाला बाहर लेकिन दोनों की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

बदमाशों ने पति-पत्नी पर मारपीट के दौरान किया एसिड अटैक, गर्भवती पत्नी के पेट पर बेरहमी से किए वार

Hindi News / Rajsamand / हेड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान हादसे में हुई दर्दनाक मौत, शोक में डूबा इलाका, राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.