राजसमंद

भीम में इसने की थी फायरिंग, अब मांग रहा माफी

– दो दिन पूर्व भीम क्षेत्र में फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार्, देशी पिस्टल हुई बरामद, दिवेर पुलिस की कार्यवाही

राजसमंदNov 01, 2022 / 02:45 pm

himanshu dhawal

देवगढ़. दिवेर पुलिस की गिरफ्त में फायरिंग का आरोपी

देवगढ़. दो दिन पूर्व भीम क्षेत्र में एक व्यक्ति पर फायरिंग कर फरार हुए आरोपी को दिवेर पुलिस ने देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।
दिवेर पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी राजसमन्द द्वारा चलाये रहे अवैध हथियारों की धड़पकड़ के अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा के निर्देशन एवं डीएसपी भीम राजेन्द्रसिंह राठौड़ के सुपरविजन में सोमवार को दिवेर थानाधिकारी दिलीपसिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कुलदीप, रमेश कुमार, दीपेन्द्र मय जाब्ता के टीम का गठन करते हुए मुखबीरों से सम्पर्क व सूचना एकत्रित करते हुए दो दिन पूर्व 29 अक्टूबर को भीम थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर फायरिंग कर भागने वाले आरोपी भैरूसिंह पुत्र हरीसिंह रावत निवासी खेड़ी खिमाखेड़ा थाना दिवेर को मय देशी पिस्टल के पकड़ कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध उाम्र्स एक्ट की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
यह थी पुलिस टीम
दिवेर थानाधिकारी दिलीपसिंह, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कुलदीप, रमेश कुमार, दीपेन्द्र आदि शामिल रहे।
अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते एक गिरफ़्तार
– 03 किलो 700 ग्राम गांजा किया बरामद
कुंभलगढ़. वृत्ताअधिकारी वृत्त कुम्भलगढ़ नरेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी श्यामराजसिंह के नेतृत्व में रविवार को पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 किलो सात सौ ग्राम गांजा बरामद कर लिया।
पुलिस टीम में राकेशसिंह, इन्द्रसिंह, प्रदीपसिंह एवं भरत कुमार, चालक दिलीपसिंह कडिय़ा रोड से आरोपी सम्पतदास पुत्र पन्नादास वैष्णव निवासी सन्दुकों का गुड़ा के मकान के बाहर पहुंचे। जहां पर मकान के बाहर दो व्यक्ति खड़े थे, उनके पास एक प्लास्टिक का कट्टा भरा हुआ था। उक्त दोनों को देखकर बीट कांस्टेबल भरत कुमार व बीट प्रभारी राकेशसिंह एचसी ने सम्पतदास व उसके पिता पन्नादास निवासी सन्दुकों का गुड़ा होना बताया। इस पर एसएचओ मय जाब्ता वाहन से उतरा तो बावर्दी देखकर उक्त दोनों व्यक्ति भागने लगे भागते समय सम्पतदास ने प्लास्टिक के भरे हुए कटटे को अपने पिता पन्नादास को पकड़ा दिया। इस पर थानाधिकारी मय जाब्ता ने उक्त दोनो व्यक्तियों को घेरा डालकर पकडऩे का प्रयास किया तो पन्नादास को प्लास्टिक के भरे हुए कट्टे के साथ पकड़ लिया व जाब्ता मौके से भागे वांछित आरोपी सम्पतदास का पीछा किया परन्तु रात्री का समय होने से वह भागने में सफल रहा।
पुलिस ने सम्पतदास व पन्नादास के पास कब्जेसुदा प्लास्टिक के कटटे में गांजा होना पाया। उक्त गांजे का प्लास्टिक के कटटे सहित वजन किया तो कुल वजन 03 किलो 700 ग्राम हुआ। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में पन्नादास पुत्र दौलतदास वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Rajsamand / भीम में इसने की थी फायरिंग, अब मांग रहा माफी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.