राजसमंद

Rajsamand News : राज्यपाल पहली बार आए राजसमंद, अधिकारियों से पूछे यह सवाल…पढ़े पूरी खबर

राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े राजसमंद दौरे पर रहे। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ केन्द्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद पिपलांत्री ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर पौधरोपण भी किया।

राजसमंदDec 16, 2024 / 11:14 am

himanshu dhawal

राजसमंद. शहर के जिला परिषद सभागार में रविवार को राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा कर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। किसानों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर आय बढ़ाने की बात कही। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शाब्दिक स्वागत कर जिले का सामान्य परिचय दिया। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने अब तक हुई प्रगति को देखा। राज्यपाल ने कहा कि सरकार की जनक ल्याणकारी योजनाओं में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 65 हजार 942 परिवारों को इस योजना में लाभान्वित किया जा चुका है जो लक्ष्य का 64.75 प्रतिशत है। इस पर राज्यपाल ने शेष कार्य भी समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने हुए शत-प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 1092 करोड़ रुपए की लागत से चम्बल-देवगढ़-भीम परियोजना का कार्य जारी है, जिससे ब्लॉक भीम-देवगढ़ के 197 गांवों के 33169 घरों में नल से जल पहुंचेगा। ऐसे ही 133 करोड़ रुपए की लागत से 44 गांवों के लिए बाघेरी का नाका-चिकलवास योजना पर बताया कि 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस दौरान उनके साथ विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट मंचस्थ रही। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे। बैठक का शुभारंभ एवं समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

एक लाख 71 हजार आयुष्मान कार्ड वितरित

राज्यपाल ने केन्द्रीय सडक़ निधि योजना के तहत जारी निर्माण कार्य जैसे 64.34 करोड़ रुपए की लागत से केलवाड़ा-ओलादार चौराहा राजसमंद से भड़सोड़ा चौराहा (चित्तौडगढ़़) सडक़ का चौड़ाईकारण एवं सुदृढीकरण, 15 करोड़ की लागट से मावल-नाथद्वारा सडक़ संबंधी कार्य सहित अन्य कार्यों की समीक्षा कर शेष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना में जिले के विभिन्न इलाकों में जारी निर्माण कार्यों की समीक्षा की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं पर चर्चा करते हुए राज्यपाल ने जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने बताया कि अब तक एक लाख 71 हजार 240 आयुष्मान कार्ड वितरित हो चुके हैं।

सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा

किसानों के हित में सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर राज्यपाल ने सहकारिता विभाग योजनाओं की समीक्षा की। सहकारिता के उप रजिस्ट्रार ने बताया कि जिले में एक लाख 97 हजार 880 किसानों को अब तक 422.64 करोड़ रुपए की सहायता दी जा चुकी है। इसके साथ ही राज्यपाल ने अन्न भंडारण योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आदि को लेकर भी विस्तार से जानकारी ली।

207 का प्रकरणों का किया निस्तारण

महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर को लेकर सहायक निदेशक ने बताया कि गत एक वर्ष में अब तक कुल 209 प्रकरण प्राप्त हुए हैं एवं 207 प्रकरणों का निस्तारण किया है, जिले में यह सेंटर आर के हॉस्पिटल में संचालित है। राज्यपाल ने रूडीप की ओर नाथद्वारा में 106 करोड़ रुपए की लागत से जारी एकीकृत जल प्रदाय परियोजना कार्य, कृषि विभाग की ओर से संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, स्वायत्त शासन विभाग की पीए स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं ग्रामीण, राजीविका के कार्यों आदि की विस्तार से समीक्षा करते हुए समस्त योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

पिपलांत्री में विकास कार्यों का किया शिलान्यास

राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने पिपलांत्री में पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल एवं सरपंच अनिता पालीवाल के नेतृत्व में किए गए पर्यावरण संरक्षण के कार्यों का अवलोकन किया। पद्मश्री पालीवाल ने उनकी बेटी की स्मृति में लगे प्रथम पेड़ से दौरे की शुरुआत कर पिपलांत्री में हुए विभिन्न कार्यों से अवगत कराया। राज्यपाल ने इस अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। महामाहिम राज्यपाल ने यहां अटल भूजल योजना के तहत स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।

Rajsamand News : घटना के आठ दिन बाद सरकार पहुंची देसूरी नाल…पढ़े पूरी खबर

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : राज्यपाल पहली बार आए राजसमंद, अधिकारियों से पूछे यह सवाल…पढ़े पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.