राजसमंद

राजस्थान के इस शहर में खोले चार उप नगरीय मार्ग…पढ़े क्या होगा फायदा और कैसे

राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा के अनुसार राजसमंद जिले में चार उपनगरीय मार्ग खोले गए हैं। इससे रोजगार के अवसर बढऩे के साथ ही आमजन भी लाभान्वित होंगे।

राजसमंदNov 20, 2024 / 11:32 am

himanshu dhawal

राजसमंद. राज्य के परिवर्तित बजट 2024-25 की घोषणा में स्टेज केरिज वाहनों का कवरेज बढ़ाने के लिए उपनगरीय श्रेणी के 40 नए मार्ग खोले जाने की घोषणा की गई है। परिवहन विभाग की ओर से मोटर यान अधिनियम, 1988 के प्रावधानों के अंतर्गत मंजिली वाहनों के लिए मार्गों को लोकहित में उपनगरीय मार्ग की श्रेणी में खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन 34 मार्गों को लोकहित में उपनगरीय मार्ग घोषित किया गया है। इन मार्गों का वर्गीकरण उपनगरीय मार्ग होगा एवं इन उपनगरीय मार्गों के लिए मंजिली गाड़ी के परमिट मंजूर किए जा सकेगें। इन उप नगरीय मार्गों पर संचालित निजी वाहनों के प्रारंभ होने का स्थल (बस स्टैंड) तथा इन मार्गों के स्टैंडों का निर्धारण संबंधित सचिव, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि जिले में चार मार्ग स्वीकृत हुए हैं। इन मार्गों के लिए स्वीकृत होने से परिवहन सुविधाओं में विस्तार होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

यह मार्ग किए गए स्वीकृत

उन्होंने बताया कि पहला मार्ग कांकरोली से गंगापुर वाया भावा, मादड़ी, रूपाखेड़ा, कुंवारिया, फियावड़ी, कुरज चौराहा, खण्डेल, लापसिया, टपरिया खेड़ी, पोटला, सहाड़ा है। दूसरा मार्ग कांकरोली से देवगढ़ वाया टीवीएस चौराहा, बजरंग चौराहा, राजनगर बस स्टेण्ड, राजनगर, भगवान्दा, मारचना, पसूंद, मोखमपुरा, केलवा, दुर्गा कुण्ड, मादड़ी देवस्थान, माण्डावाड़ा, पड़ासली, मानसिंह जी का गुड़ा, धानीन, गोमती, लाम्बोड़ी, कितेला स्टेण्ड, दराड़ा, मादा की बस्सी, दिवेर, छापली, बाघाना, कामलीघाट होगा। तीसरा मार्ग भीम से देवगढ़ वाया कुकरखेड़ा, चूना का भट्टा, 40 माइल, कुशलपुरा, समिति, ताल, सुरपुरा, रघुनाथपुरा, लक्ष्मीपुरा, ईसरमण्ड चौराहा, लसानी, आन्ती, सोपारी, भीलवाड़ा मोड़ होगा। इसी तरह चौथा मार्ग कांकरोली से केलवाड़ा वाया टीवीएस चौराहा, बजरंग चौराहा, राजनगर बस स्टेण्ड, राजनगर, भगवान्दा, मोरचना, पसुंद, मोखमपुरा, केलवा, दुर्गा कुण्ड, मादड़ी, माण्डावाड़ा, पडासली, मानसिंहजी का गुड़ा, धानीन, गोमती, जणावद, नीमड़ी, डूंगरजी गुड़ा, टाडा वाड़ा, भोपजी की भागल, चारभुजा, मेवाडिया चौराहा, मेवाडिया, भोजेला, रिंछेड़, रूड की भागल, आमज माता मंदिर, धोला की ओड, भगत तलाई, ओडवाडिया, ओलादर, मजेरा होगा।

ऐसे कैसे होंगे किसान प्रोत्साहित, तीन साल से इंंतजार कर रहे इस चीज का…पढ़े पूरा मामला

Hindi News / Rajsamand / राजस्थान के इस शहर में खोले चार उप नगरीय मार्ग…पढ़े क्या होगा फायदा और कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.