राजसमंद

जिले में चार नए उप-नगरीय श्रेणी मार्गों को मिली स्वीकृति, अब ये होंगे काम, पढ़ें पूरी खबर

राज्य सरकार ने परिवर्तित बजट 2024-25 के तहत परिवहन विभाग द्वारा उपनगरीय श्रेणी के 40 नए मार्गों की स्वीकृति दी है

राजसमंदNov 19, 2024 / 07:47 pm

Madhusudan Sharma

राजसमंद. राज्य सरकार ने परिवर्तित बजट 2024-25 के तहत परिवहन विभाग द्वारा उपनगरीय श्रेणी के 40 नए मार्गों की स्वीकृति दी है, जिसका उद्देश्य स्टेज केरिज वाहनों का कवरेज बढ़ाना है। इन नए मार्गों को लोकहित में उपनगरीय मार्ग के रूप में घोषित किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप परिवहन सुविधाओं का विस्तार होगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

नई मार्गों का विस्तार

इस योजना के तहत जिले में कुल चार नए उपनगरीय मार्गों को स्वीकृति मिली है। इन मार्गों पर अब मंजिली वाहनों के परमिट जारी किए जाएंगे, जिससे यातायात की सुविधा में वृद्धि होगी। इन मार्गों का संचालन निजी वाहनों द्वारा किया जाएगा, और इन मार्गों के स्टैंडों का निर्धारण संबंधित प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।

स्वीकृत मार्गों की सूची

1. कांकरोली से गंगापुर मार्ग

कांकरोली से गंगापुर जाने वाला मार्ग वाया भावा, मादड़ी, रूपाखेड़ा, कुंवारिया, फियावड़ी, कुरज चौराहा, खण्डेल, लापसिया, टपरिया खेड़ी, पोटला, सहाड़ा होगा।

2. कांकरोली से देवगढ़ मार्ग

कांकरोली से देवगढ़ तक मार्ग वाया टीवीएस चौराहा, बजरंग चौराहा, राजनगर बस स्टेण्ड, राजनगर, भगवान्दा, मारचना, पसूंद, मोखमपुरा, केलवा, दुर्गा कुण्ड, मादड़ी देवस्थान, माण्डावाड़ा, पड़ासली, मानसिंह जी का गुड़ा, धानीन, गोमती, लाम्बोड़ी, कितेला स्टेण्ड, दराड़ा, मादा की बस्सी, दिवेर, छापली, बाघाना, कामलीघाट होगा।

3. भीम से देवगढ़ मार्ग

भीम से देवगढ़ जाने वाला मार्ग वाया कुकरखेड़ा, चूना का भट्टा, 40 माइल, कुशलपुरा, समिति, ताल, सुरपुरा, रघुनाथपुरा, लक्ष्मीपुरा, ईसरमण्ड चौराहा, लसानी, आन्ती, सोपारी, भीलवाड़ा मोड़ होगा।

4. कांकरोली से केलवाड़ा मार्ग

कांकरोली से केलवाड़ा जाने वाला मार्ग वाया टीवीएस चौराहा, बजरंग चौराहा, राजनगर बस स्टेण्ड, राजनगर, भगवान्दा, मोरचना, पसुंद, मोखमपुरा, केलवा, दुर्गा कुण्ड, मादड़ी, माण्डावाड़ा, पडासली, मानसिंहजी का गुड़ा, धानीन, गोमती, जणावद, नीमड़ी, डूंगरजी गुड़ा, टाडा वाड़ा, भोपजी की भागल, चारभुजा, मेवाडिया चौराहा, मेवाडिया, भोजेला, रिंछेड़, रूड की भागल, आमज माता मंदिर, धोला की ओड, भगत तलाई, ओडवाडिया, ओलादर, मजेरा होगा।

रोजगार के नए अवसर

जिले में इन चार नए मार्गों की स्वीकृति से परिवहन सुविधाओं में विस्तार होगा, जिससे न केवल यात्रा की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने इस विकास को बेहद सकारात्मक बताते हुए कहा कि इन मार्गों से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

आने वाली सुविधाओं का मिलेगा लाभ

इन नए उपनगरीय मार्गों के चालू होने से स्थानीय जनजीवन में सुधार होगा और यात्रा करना अधिक सुगम एवं सुरक्षित होगा। इसके अलावा, इन मार्गों पर निजी वाहनों के संचालन से स्थानीय निवासियों को रोजगार के कई नए अवसर भी मिलेंगे, जिससे क्षेत्रीय विकास को और गति मिलेगी।

Hindi News / Rajsamand / जिले में चार नए उप-नगरीय श्रेणी मार्गों को मिली स्वीकृति, अब ये होंगे काम, पढ़ें पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.