परिषद की आय में होगा इजाफा
नगर परिषद की और फूड कोर्ट की दुकानें किराए अथवा बिक्री करने पर नगर परिषद को लाखों रुपए की आय हो सकती है। शहर के बीचों-बीच दुकानें होने के कारण इसका संचालन भी अच्छी तरह से हो सकता है। हालांकि सब्जी मंडी में जिन विक्रेताओं को स्थान आवंटित है वह प्रतिमाह नियमानुसार नगर परिषद में किराया जाम करा रहे हैं।
द्वारकेश वाटिका के निकट रोड लगे कई ठेले
शहर के कांकरोली बस स्टैण्ड से लेकर चौराहा तक फास्टफूड आदि की कई केबिनें और ठेले संचालित हो रहे हैं। यहां पर शाम के समय सर्वाधिक भीड़ लगी रहती है। उक्त रोड से रोडवेज और निजी बसों की आवाजाही होती है, इससे हमेशा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। ऐसे में फूडकोर्ट में दुकानें संचालित हाना आमजन के लिए सुरक्षित रहेगा।
साधारण सभा में प्रस्ताव लेकर करेंगे आवंटन
कांकरोली सब्जी मंडी में फूडकोर्ट के लिए करीब 12 दुकानें है। नगर परिषद की साधारण सभा में प्रस्ताव लेकर फूडकोर्ट के आवंटन की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाएगा। इसका निर्माण 2017 में हुआ था।