मौके पर शव के लोथड़े बिखर गए। ये सब क्षेत्र के टोगी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर एक ही मोटरसाइकिल से अपने गांव सुमेरकूड़ी लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया। सभी शव मौके से बरामद कर भीम सीएचसी पर रखवाए गए हैं।
डंपर से टकराकर कार के उड़े परखच्चे, तीन जनों की दर्दनाक मौत
मृतकों में एक पिता-पुत्र, दो भाई-बहन व एक किशोरी
सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 35 वर्षीय जवान भंवर सिंह पुत्र जवान सिंह, उनके पुत्र अजय पाल सिंह (14), भंवर सिंह के भाई ईश्वर सिंह का पुत्र शैतान सिंह (14), पुत्री लीला (17), उषा सिंह, (16) पुत्री मीठू सिंह की मौत हो गई।