राजसमंद

Rajsamand News: शादी में कन्यादान के लिए घर से निकली थी महिला उपसरपंच, डीजे साउंड गाड़ी ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत

महिला उपसरपंच कल्पना देवी को डीजे साउंड की गाड़ी ने कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल उप सरपंच को भीम उप जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

राजसमंदDec 13, 2024 / 10:50 am

Rakesh Mishra

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajsamand Crime News: राजसमंद के भीम उपखंड क्षेत्र की कुकरखेड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत गांव पावटिया गांव में शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें डीजे साउंड के वाहन की टक्कर से कुकरखेड़ा ग्राम पंचायत की महिला उपसरपंच की मौत हो गई।

रास्ते में तोड़ दिया दम

शादी समारोह में कन्यादान करने जा रही महिला उपसरपंच कल्पना देवी को डीजे साउंड की गाड़ी ने कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल उप सरपंच को राजसमंद के भीम उप जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर कुकर खेड़ा सरपंच ख्यालीदेवी, समाजसेवी पुष्पेंद्रसिंह गहलोत, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसिंह गहलोत, पारस तेली आदि ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों को सूचना दी।
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उप सरपंच के पुत्र राज किशोर पुत्र भीमसिंह ने इस संबंध में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि भीम उपखण्ड क्षेत्र की कुकर खेड़ा पंचायत की उप सरपंच कल्पना देवी (65) पत्नी भीमसिंह निवासी पावटिया पैदल विवाह समारोह में भाग लेने जा रही थी कि प्रकाश सिंह के मकान के बाहर अचानक डीजे पिकअप वाहन ने तेज गति से गलत साइड में आते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इससे उनका पांव बुरी तरह से कुचला गया। बाद में मौके पर मौजूद गोकुलसिंह व बलवीर सिंह ने घायल उप सरपंच को निजी वाहन से भीम हॉस्पीटल पहुंचाया। लेकिन तब तक उप सरपंच ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

देरी से खाना आया तो लेने से कर दिया मना, गुस्साए टिफिन वाले ने साथियों को बुलाया और सीने में दाग दी गोली

संबंधित विषय:

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News: शादी में कन्यादान के लिए घर से निकली थी महिला उपसरपंच, डीजे साउंड गाड़ी ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.