राजसमंद

घर में घुसकर पिता-पुत्र पर कट्टे से हमला, परिजनों के विरोध के कारण भाग छूटे हमलावर

शहर के रामपुरा में सोमवार सुबह दो बदमाशों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर कट्टे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस दौरान परिवार के सदस्यों के शोर मचाने के साथ ही विरोध करने से दोनों युवक भाग खडे हुए।

राजसमंदJul 08, 2024 / 08:57 pm

Kamlesh Sharma

नाथद्वारा. (राजसमंद)। शहर के रामपुरा में सोमवार सुबह दो बदमाशों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर कट्टे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस दौरान परिवार के सदस्यों के शोर मचाने के साथ ही विरोध करने से दोनों युवक भाग खडे हुए।
रामपुरा स्थित परशुराम महादेव मंदिर के निकट रहने वाले कृष्णकांत पारीख के घर पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे दो युवक अचानक घुस गए। घर में कृष्णकांत व उनके पुत्र की बहू के होने के दौरान दोनों ने उन्हें चुप रहने को कहा। उनके द्वारा आवाज लगाने पर घर के ऊपर की मंजिल पर सो रहा कृष्णकांत का पुत्र गिरीश पारीख नीचे आया तो उस पर एक युवक ने अपने हाथ में कट्टेनुमा हथियार से उस पर वार कर दिया। इसके बाद कृष्णकांत के सिर पर भी वार कर दोनों को चुप रहने के लिए कहा।
परिवार के सभी सदस्यों के चिल्लाने पर घर के अंदर आया युवक दरवाजे पर खड़ा दूसरा युवक वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान मोहल्ले के लोग भी इकट्ठे हो गए, जिन्होंने उन युवकों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए।
मोहल्लेवासी दोनों को अस्पताल ले गए, सिर में चोट आने पर प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के बाद गिरीश ने पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई प्रभुलाल को सौंपी है। उधर, इस घटना के बाद मौके पर वृत्त निरीक्षक दलपत सिंह भी पहुंचे एवं उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें

तेज रफ्तार कंटेनर ने मां-बेटी को कुचला, मौत, भांजे का जन्मदिन मनाने जा रहे थे दंपती

मंदिर के पास बैठे रहे युवक

क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर सामने आया कि घटना में आरोपी युवक इतनी सुबह रामपुरा घाटी के यहां नीचे से आए एवं मंदिर के पास कुछ देर बैठे रहे। दोनों युवक दर्शन करके आगे आए और बाद में घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। बताया कि दो और युवक उनके साथ थे, जो बाहर ही रैकी करते रहे और फिर परिवारजनों के विरोध के चलते भाग खड़े हुए।

Hindi News / Rajsamand / घर में घुसकर पिता-पुत्र पर कट्टे से हमला, परिजनों के विरोध के कारण भाग छूटे हमलावर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.