राजसमंद

सरकारी स्कूल के मिड-डे-मिल में निकला मरा हुआ मेंढक, हक्का-बक्का रह गया स्टाफ

अक्षय पात्र योजना से जुड़े स्टाफ को भी इस बारे में अवगत कराया। इस पर स्टाफ स्कूलों में पहुंचा और भोजन पुनः अपने साथ लेकर गये। इसके बाद करीब पांच स्कूलों के 300 बच्चों को आधे अवकाश में भोजन करने के लिए घर भेजा गया।

राजसमंदOct 24, 2024 / 09:56 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: राजसमंद जिले के सुखवाड़ा के गिलुंड प्राथमिक स्कूल में गुरुवार को दिए मिड डे मिल के भोजन में मरा हुआ मेंढक देख कर स्कूल स्टाफ हक्का-बक्का रह गया। संस्थाप्रधान सुनीता शर्मा ने सूझ-बूझ से काम लेते हुवे तत्काल पीईईओ क्षेत्र के पांचो स्कूलों में फोन से तुरंत इसकी सूचना दी और बच्चों को भोजन वितरण रुकवाया। साथ ही अक्षय पात्र योजना से जुड़े स्टाफ को भी इस बारे में अवगत कराया। इस पर स्टाफ स्कूलों में पहुंचा और भोजन पुनः अपने साथ लेकर गये। इसके बाद करीब पांच स्कूलों के 300 बच्चों को आधे अवकाश में भोजन करने के लिए घर भेजा गया।
इस दौरान बड़ी संख्या मे ग्रामीण भी एकत्र हो गये, अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताते हुए उचित कार्यवाही कि मांग की। इधर मामले की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक राजेंद्र शर्मा ने अक्षय पात्र फाउंडेशन की रसोई का अवलोकन किया, संस्था प्रधान से भी मामले की जानकारी ली, गड़बड़ कहा हुई उसकी जाँच कि जा रही है।
यह भी पढ़ें

Very Heavy Rainfall: राजस्थान में बाढ़ के हालात, घरों में भरा भयंकर पानी, ट्रैक्टर में बैठकर जायजा लेने पहुंचे कलक्टर और ASP

Hindi News / Rajsamand / सरकारी स्कूल के मिड-डे-मिल में निकला मरा हुआ मेंढक, हक्का-बक्का रह गया स्टाफ

लेटेस्ट राजसमंद न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.