गृहमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और पद से बर्खास्त करने की मांग
इधर शहर के दलित सगंठनों ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संदर्भ में दिए गए वक्तव्य पर कड़ा आक्रोश जताते हुए राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन साौंपा। ज्ञापन में गृहमंत्री के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने एवं पद से बर्खास्त कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। अखिल भारतीय भीमसेना जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द्र रेगर, संयुक्त दलित मंच संयोजक एस.एल.भाटी, महिला विंग नाथद्वारा तहसील अध्यक्ष रेखा जटिया, दलित आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष परसराम पोरवाड़, वरिष्ठ संरक्षक किशन कबीरा आदि के नतृत्व में विभिन्न दलित संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने गृहमंत्री के बयान को लेकर नारेबाजी कर विरोध व्यक्त किया। इसके बाद प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त कलक्टर नरेश बुनकर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भीम आर्मी के पूर्व कोर कमेटी सदस्य ईश्वर लाल सालवी, प्रमोद रेगर, भैरूलाल, भगवती सालवी, नरेश रेगर, प्रकाश रेगर, नारायण पडिय़ार, भैरूलाल रेगर, सागरमल रेगर, रमेशचन्द्र, पुष्कर रेगर, मांगीलाल जनवाल, भगवान लाल सालवी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।