राजसमंद

कांग्रेस कार्यकर्ता बोले, गृहमंत्री ने बाबा साहब का अपमान किया, माफी मांगे

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को कांकरोली चौपाटी पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंककर और नारेबाजी कर विरोध जताया

राजसमंदDec 21, 2024 / 04:33 pm

Madhusudan Sharma

राजसमंद. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को कांकरोली चौपाटी पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंककर और नारेबाजी कर विरोध जताया। पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर के अपमान पर गृहमंत्री अमित शाह को माफी से बचाने के लिए भाजपा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार का सुनियोजित राजनीतिक षड्यंत्र रचा है। भाजपा ने माफी से ध्यान भटकाने के लिए पहले राहुल गांधी के खिलाफ मिथ्या आरोप लगाया और फिर मनगढ़ंत झूठ पर एफआईआर दर्ज करा दी। भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए भरसक प्रयास कर ले लेकिन देश की जनता बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। अमित शाह को माफी मांगनी होगी। इस मौके पर पीसीसी सदस्य शांतिलाल कोठारी, आशा पालीवाल, सभापति अशोक टांक, उपाध्याय भगवत सिंह गुर्जर, महामंत्री गोविंद सनाढ्य, जिला प्रवक्ता कुलदीप शर्मा, बहादुर सिंह, महिला जिलाध्यक्ष राजकुमारी पालीवाल और सेवादल जिलाध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

गृहमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और पद से बर्खास्त करने की मांग

इधर शहर के दलित सगंठनों ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संदर्भ में दिए गए वक्तव्य पर कड़ा आक्रोश जताते हुए राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन साौंपा। ज्ञापन में गृहमंत्री के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने एवं पद से बर्खास्त कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। अखिल भारतीय भीमसेना जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द्र रेगर, संयुक्त दलित मंच संयोजक एस.एल.भाटी, महिला विंग नाथद्वारा तहसील अध्यक्ष रेखा जटिया, दलित आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष परसराम पोरवाड़, वरिष्ठ संरक्षक किशन कबीरा आदि के नतृत्व में विभिन्न दलित संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने गृहमंत्री के बयान को लेकर नारेबाजी कर विरोध व्यक्त किया। इसके बाद प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त कलक्टर नरेश बुनकर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भीम आर्मी के पूर्व कोर कमेटी सदस्य ईश्वर लाल सालवी, प्रमोद रेगर, भैरूलाल, भगवती सालवी, नरेश रेगर, प्रकाश रेगर, नारायण पडिय़ार, भैरूलाल रेगर, सागरमल रेगर, रमेशचन्द्र, पुष्कर रेगर, मांगीलाल जनवाल, भगवान लाल सालवी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Rajsamand / कांग्रेस कार्यकर्ता बोले, गृहमंत्री ने बाबा साहब का अपमान किया, माफी मांगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.