राजसमंद

कलक्टर असावा अचानक पहुंचे जिला मुख्यालय के अस्पताल, वहां किया औचक निरीक्षण और दे डाले ये निर्देश

जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने आर.के.जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसूता वार्ड, शिशु वार्ड, लेबोरेटरी, आपातकालीन कक्ष, ट्रोमा सेंटर सहित विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण किया।

राजसमंदDec 28, 2024 / 09:16 pm

Madhusudan Sharma

राजसमंद. जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने आर.के.जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसूता वार्ड, शिशु वार्ड, लेबोरेटरी, आपातकालीन कक्ष, ट्रोमा सेंटर सहित विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण किया।
उन्होंने ओपीडी और आईपीडी में पहुंचे कई मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बातचीत कर फीडबैक लिया। कलक्टर ने मरीजों की फाइलों को खुद अवलोकन किया और इस संबंध में मौके पर मौजूद चिकित्सक से चर्चा की। पीएमओ डॉ. रमेश रजक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि यह ध्यान रहे कि जो भी जांच सुविधाएं राजकीय चिकित्सालय परिसर में उपलब्ध है, उनके लिए मरीजों को बाहर नहीं भटकना पड़े। हर व्यक्ति को नि:शुल्क जांच सेवा का पर्याप्त लाभ मिले। कलक्टर ने नि: शुल्क दवा योजना एवं नि:शुल्क जांच योजना सहित सरकार की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति को लेकर जानकारी ली। आर के चिकित्सालय में जारी नवीन विकास कार्यों का भी अवलोकन किया। कलक्टर ने एग्जॉस्ट फैन बदलने के निर्देश दिए।

निरंतर सुविधाओं का विस्तार करें

अस्पताल परिसर में पेयजल की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर इसे बेहतर करने के निर्देश देते हुए सुंदर जल मंदिर का निर्माण करने के निर्देश पीएमओ को दिए। कैंटीन में जाकर कलक्टर ने साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को जांचा। नर्सिंग स्टाफ से भी विभिन्न विषयों पर बात की।

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर

जिला कलक्टर असावा स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अत्यधिक गंभीर और प्रतिबद्ध हैं। उनका मानना है कि हर नागरिक को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए, चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण। वे निरंतर यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त संसाधन, प्रशिक्षित डॉक्टर और स्टाफ मौजूद हो, ताकि लोगों को त्वरित और प्रभावी इलाज मिल सके।

Hindi News / Rajsamand / कलक्टर असावा अचानक पहुंचे जिला मुख्यालय के अस्पताल, वहां किया औचक निरीक्षण और दे डाले ये निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.