राजसमंद

Cng Pump : अब सीएनजी से चलेंगे वाहन, जिले में सात जगह खुलेंगे पंप

भीम में हुआ शुरू, जल्द होंगे अन्य स्थानों पर भी शुरू, पेट्रोल से पड़ेगी सस्ती और प्रदूषण में आएगी कमी

राजसमंदJan 28, 2022 / 02:49 pm

himanshu dhawal

CNG stations: राजस्थान स्टेट गैस के 11 सीएनजी स्टेशन स्थापित

हिमांशु धवल
राजसमंद. जिले में जल्द ही सात स्थानों पर सीएनजी पंप खुलेंगे। इसमें से भीम में सीएनजी पंप शुरू हो गया है, जबकि अ्रन्य स्थानों पर भी जल्द ही शुरू होंगे। इसके शुरू होने से वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी।
जिले के चौपहिया वाहन चालकों को जल्द ही पेट्रोल-डीजल से सस्ता विकल्प मिलने वाला है। यहां पर भी सात स्थानों पर सीएनजी पंप लगाए जा रहे हैं। हालांकि वर्तमान में इन्हें संचालित पेट्रोल पंप पर ही लगाया जा रहा है। सीएनजी पेट्रोल से सस्ती पडऩे के साथ ही प्रदूषण भी कम करती है। प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर पडऩे वाला विपरित प्रभाव भी कम होगा। इनके शुरू होने के बाद जिले में आठ स्थानों पर और सीएनजी पंप खोलने की योजना है। इससे सर्वाधिक फायदा हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को होगा। उल्लेखनीय है कि मेट्रोसिटी में अधिकांश चौपहिया वाहन सीएनजी से ही संचालित होते हैं। राजस्थान में इनकी संख्या कम होने के कारण लोगों को परेशानी होती है। इसके चलते अब यहां भी इन्हें बढ़ाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि चौपहिया वाहन चालकों को सीएनजी किट फीट करवाना होगा। इसके बाद ही वह इसका उपयोग ले सकेंगे। सीएनजी टैंकरों के माध्यम से रेवाड़ी और पाली से लाकर पंपों पर उपलब्ध कराने की योजना है।
यहां खुलेंगे पंप
– नेगडिय़ा के महाराणा प्रताप पंप
– भीम के रतन ट्रेडिंग कम्पनी
– चारभुजा के छोगाला श्याम पंप
– नाथद्वारा के श्री छगनलाल एण्ड संस
– केलवा के चौहान फीलिंग स्टेशन
– कुंवारिया के झक्कास पेट्रोलियम
– मादा की बस्सी पुष्पक पेट्रोल पंप पर

सीएनजी के फायदे
– सीएनजी पेट्रोल से काफी सस्ती होने से धन की बचत होती है।
– इससे प्रदूषण भी कम होता है। माइलेज भी अच्छा मिलता है।
– यह रंगहीन, गंधहीन और विषहीन गैस होती है।
– यह गैस हवा से हल्की होने के कारण सेफ होती है।
इसे कहते हैं सीएनजी
सीएनजी यह प्राकृतिक गैस होती है। इसे संपीडित प्राकृतिक गैस कहते हैं। यह प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाली ज्वलनशील गैस को अत्यधिक दबाब के अंदर से बने तरल को कहते हैं। यह हवा से भी हल्की होने के कारण आग आदि का खतरा नहीं होता है।
इनका कहना है…
जिले मैं सात स्थानों पर सीएनजी के पंप लगाए जा रहे हैं। इसे जल्द शुरू करने की योजना है। इससे वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी।
– नितिन वैष्णव, विपणन प्रमुख इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड

Hindi News / Rajsamand / Cng Pump : अब सीएनजी से चलेंगे वाहन, जिले में सात जगह खुलेंगे पंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.