– सीएनजी पेट्रोल से काफी सस्ती होने से धन की बचत होती है।
– इससे प्रदूषण भी कम होता है। माइलेज भी अच्छा मिलता है।
– यह रंगहीन, गंधहीन और विषहीन गैस होती है।
– यह गैस हवा से हल्की होने के कारण सेफ होती है।
इसे कहते हैं सीएनजी
सीएनजी यह प्राकृतिक गैस होती है। इसे संपीडित प्राकृतिक गैस कहते हैं। यह प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाली ज्वलनशील गैस को अत्यधिक दबाब के अंदर से बने तरल को कहते हैं। यह हवा से भी हल्की होने के कारण आग आदि का खतरा नहीं होता है।
इनका कहना है…
जिले मैं सात स्थानों पर सीएनजी के पंप लगाए जा रहे हैं। इसे जल्द शुरू करने की योजना है। इससे वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी।
– नितिन वैष्णव, विपणन प्रमुख इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड