राजसमंद

नगर परिषद सभापति ने नेता प्रतिपक्ष को दी धमकी, जमकर हुआ हंगामा

– भाजपा पार्षदों ने सभापति के कमरे में किया धरना-प्रदर्शन, उप सभापति ने की समझाइश, राजनगर में लगे साइन बोर्ड पर फिर से गणेश चौक कराने की मांग

राजसमंदJun 10, 2023 / 10:25 am

himanshu dhawal

राजसमंद नगर परिषद में सभापति के चेम्बर में धरने पर बैठे भाजपा पार्षद व समझाइश करते उप सभापति चुन्नीलाल।

राजसमंद. नगर परिषद क्षेत्र में मार्गो व चौराहे के नामकरण के मुद्दे पर शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष व सभापति के बीच राजनगर क्षेत्र के गणेश चौक का नाम हटाकर हुसैनी चौक नामकरण को लेकर फोन पर बहस हो गई। इससे माहौल गर्मा गया और भाजपा पार्षद सभापति के कमरे में धरने पर बैठ गए। उपसभापति ने समझाइश कर मामले को शांत कराया।
नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत ने बताया कि नगर परिषद की ओर से मुख्य मार्गो पर साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इसमें गणेश चौक पर हुसैनी चौक का साइन बोर्ड लगा दिया। उन्होंने उक्त स्थान पर लगे साइन बोर्ड पर फिर से गणेश चौक लिखवाने के लिए सभापति अशोक टांक को फोन किया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हो गई। नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि सभापति ने धमकी भरे शब्दो का प्रयोग किया। इस पर नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में भाजपा पार्षद सभापति के कमरे में जाकर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इस पर वहां से सभापति अशोक टांक चले गए। वहां पर मौजूद उप सभापति चुन्नीलाल टांक ने समझाइश कर मामले को शांत कराया। भाजपा पार्षदों उक्त साइन बोर्ड को बदलवाकर गणेश चौक लिखवाने की मांग की। इस दौरान पार्षद मोहन कुमावत, दीपक शर्मा, आशीष पालीवाल, प्रहलाद सिंह राठौड़, उत्तम खींची, सूर्य प्रकाश जांगिड़, चैतन्य कुमावत सहित भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार
नेता प्रतिपक्ष की ओर से धमकी भरे शब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाया जा रहा है वह निराधार है। ऐसा मैंने उन्हें कुछ भी नहीं कहा।
– अशोक टांक, सभापति, नगर परिषद राजसमंद

Hindi News / Rajsamand / नगर परिषद सभापति ने नेता प्रतिपक्ष को दी धमकी, जमकर हुआ हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.