राजसमंद

शिक्षा में मुख्यमंत्री का जिला 20 वें पायदान पर, राजसमंद दो अंक लुढककर 11 स्थान पर आया

प्रदेश के स्कूलों की शिक्षा स्थिति पर हर महीने जारी होने वाली रैंकिंग में अब सवाल उठने लगे हैं। जहां कुछ जिले शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कुछ जिलों को सुधार की आवश्यकता महसूस हो रही है।

राजसमंदDec 12, 2024 / 03:55 pm

Madhusudan Sharma

मधुसूदन शर्मा
राजसमंद. प्रदेश के स्कूलों की शिक्षा स्थिति पर हर महीने जारी होने वाली रैंकिंग में अब सवाल उठने लगे हैं। जहां कुछ जिले शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कुछ जिलों को सुधार की आवश्यकता महसूस हो रही है। एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जिला 20वें पायदान पर है, वहीं राजसमंद जिले की स्थिति में भी गिरावट आई है। इस रैंकिंग से शिक्षा विभाग के प्रयासों और जिलों के विकास की असल हकीकत सामने आई है। राजसमंद जिले की शिक्षा रैंक में अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में गिरावट आई है। अक्टूबर में यह 9वें स्थान पर था, जबकि नवंबर में यह गिरकर 11वें स्थान पर आ गया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री के जिले (20वें पायदान पर) के आंकड़े भी चिंताजनक हैं, जो दर्शाते हैं कि कई जिलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दर अभी भी धीमी है। वहीं, चूरू ने एक बड़ी छलांग लगाते हुए 14वें स्थान से सीधे पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है। राजसमंद जिले के लिए अच्छी बात यह है कि शिक्षा विभाग ने पांच दिसंबर को यह रिपोर्ट जारी की, जिसमें जिलों की वास्तविक स्थिति को उजागर किया गया। हालांकि, शिक्षा विभाग ने यह रैंकिंग पुराने 33 जिलों के हिसाब से जारी की है, जिसमें नए जिलों (गंगापुर सिटी, अनूपगढ़, ब्यावर, सांचौर आदि) का समावेश नहीं किया गया है।

रैंकिंग के मुख्य बिंदु

रैंकिंग में शिक्षा गुणवत्ता को परखने के लिए कई मापदंडों को ध्यान में रखा गया है, जैसे विद्यालय में उपस्थिति, पुस्तक वितरण, खेलकूद सुविधाएं, और अन्य शैक्षिक गतिविधियों का समावेश। इन बिंदुओं के आधार पर जिलों को अंक दिए गए हैं, जिनसे उनकी समग्र स्थिति का आंकलन किया गया है।

Hindi News / Rajsamand / शिक्षा में मुख्यमंत्री का जिला 20 वें पायदान पर, राजसमंद दो अंक लुढककर 11 स्थान पर आया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.