जीव-जगत में आमतौर पर घटित इस क्रूर और जरूरी नजारे को कैमरे में कैद किया प्रकृतिप्रेमी हिमांशु सिंह चन्द्रावत ने।
•Jul 27, 2018 / 01:48 pm•
laxman singh
ओस्प्रे... यह एक बड़े आकार का खूबसूरत शिकारी पक्षी है। इसका मुख्य भोजन मछली है। झील के पारिस्थिकीय तंत्र में रहने वाले ओस्प्रो ने शुक्रवार की दोपहर लगभग पौन किलो की एक मछली को पानी की सतह से अपने मजबूत पंजों में जकड़ा और सुरक्षित जगह के लिए उड़ा।
कुछ कौओं ने उसका लगातार पीछा कर शिकार गिराने की भरसक कोशिश की, मगर कामयाब नहीं रहे।
मजबूत पंजों में जकड़ा और सुरक्षित जगह के लिए उड़ा।
आखिर में एक पेड़ पर बैठकर इत्मिनान से भोजन का लुत्फ लिया।
Hindi News / Photo Gallery / Rajsamand / GELLERY: शिकारी ने झील के पानी से पकड़ा शिकार, कौवों ने किया पीछा… फिर भी मजबूत पंजों से नहीं छुड़ा सके पौन किलो की मछली