राजसमंद

मनोकामना पूरी नहीं होने पर भगवान को सबक सिखाने के लिए मंदिर में तोड़फोड़, खंड़ित की मूर्तियां

मनोकामना पूरी नहीं होने के कारण भगवान को सबक सिखाने के लिए एक व्यक्ति ने मंदिर में तोडफ़ोड़ की। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

राजसमंदDec 29, 2024 / 09:37 pm

Suman Saurabh

Demo Photo

राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक श्रद्धालु ने अपनी मनोकामना पूरी न होने पर मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। घटना राजसमंद के कांकरोली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने तोड़फोड़ की बात स्वीकार कर ली है।
थाना प्रभारी हनुवंत सिंह के अनुसार शनिवार सुबह शहर के पाल स्थित भैरवनाथ मंदिर की मूर्तियों के तोड़फोड़ की सूचना मिली थी। कुछ लोग वहां एकत्र हुए थे और रोष व्यक्त कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। जांच के बाद आरोपी को कांकरोली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने मनोकामना पूरी नहीं होने पर भगवान को सबक सिखाने के लिए मंदिर में तोड़फोड़ करना स्वीकार किया है।

पत्नी दिलाने की पाती मांगी, 6 माह मेरे साथ रहने के बाद चली गई

थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने वासोल थाना कांकरोली निवासी रोशन भील (35) को हिरासत में लिया। गहन पूछताछ और जांच के बाद रोशन ने वारदात करना कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया की भैरूनाथ बावजी से से पूजा कर पत्नी दिलाने की पाती मांगी, बावजी के आर्शीवाद से मुझे पत्नी मिल गई।
वह करीब 6 माह मेरे साथ रहने के बाद बिना किसी कारण मुझे छोडकऱ चली गई। जिस पर मैंने भगवान से पत्नी के वापस आने की पांती मांगी, पांती मिलने के बाद भी मेरी पत्नी वापस नहीं आई। भैरू जी बावजी से नाराज हो गए और भगवान को सबक सिखाने के लिए शराब के नशे में मंदिर में गए और वहां पड़े डंडे से मूर्तियों को तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

कमरे में सिगड़ी जलाकर सो रहे थे 3 जने, दम घुटने से दम्पती की मौत, बेटा बोला : मामा भी सो रहे थे, उन्हें कुछ नहीं हुआ

Hindi News / Rajsamand / मनोकामना पूरी नहीं होने पर भगवान को सबक सिखाने के लिए मंदिर में तोड़फोड़, खंड़ित की मूर्तियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.