केस नम्बर एक : पवन मिनरल बामनटुकड़ा में 460 केवी एचटी कनेक्शन ले रखा था। यहां पर चोरी पकड़े जाने पर 38,98,594 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
केस नम्बर दो: पवन मिनरल धायला में 600 केवी का एचटी कनेक्शन था। यहां भी अवैध तरीके से मीटर को बंद कर चोरी की जा रही थी। विजिलेंस टीम ने 92,26,753 लाख का जुर्माना लगाया है।
केस नम्बर तीन : परमेश्वर मार्बल जेतपुरा में 124 केवी का कनेक्शन है। यहां भी लम्बे समय से चोरी हो रही थी। टीम ने 22,95,556 रुपए का जुर्माना लगाया है।
तीन संस्थानों में पकड़ी हाईटेक तरीके से बिजली चोरी
जिले में तीन संस्थानों पर हाईटेक तरीके से बिजली पकड़ी है। इसमें एमओपीएसईटी तकनीक से मीटर को बंद कर देते थे। स्मार्टमीटर के कारण पवन मिनरल बामनटुकड़ा, धायला और जेतपुरा में बिजली चोरी पकड़ी है। इनके खिलाफ विद्युत थाने में एफआईआर भी कराई जा रही है।
– एम.एल. शर्मा, एसई विद्युत भवन, राजसमंद
केस नम्बर दो: पवन मिनरल धायला में 600 केवी का एचटी कनेक्शन था। यहां भी अवैध तरीके से मीटर को बंद कर चोरी की जा रही थी। विजिलेंस टीम ने 92,26,753 लाख का जुर्माना लगाया है।
केस नम्बर तीन : परमेश्वर मार्बल जेतपुरा में 124 केवी का कनेक्शन है। यहां भी लम्बे समय से चोरी हो रही थी। टीम ने 22,95,556 रुपए का जुर्माना लगाया है।
तीन संस्थानों में पकड़ी हाईटेक तरीके से बिजली चोरी
जिले में तीन संस्थानों पर हाईटेक तरीके से बिजली पकड़ी है। इसमें एमओपीएसईटी तकनीक से मीटर को बंद कर देते थे। स्मार्टमीटर के कारण पवन मिनरल बामनटुकड़ा, धायला और जेतपुरा में बिजली चोरी पकड़ी है। इनके खिलाफ विद्युत थाने में एफआईआर भी कराई जा रही है।
– एम.एल. शर्मा, एसई विद्युत भवन, राजसमंद