राजसमंद

BREAKING : मौत का खौफ दिखा प्रधानाचार्य को लूटने वाले आरोपित बाबा के भेष में भागते पकड़े

हाइवे पर मोरचणा के पास स्कुटी सवार प्रधानाचार्य को कार सवार उचक्कों ने रूकवाया

राजसमंदFeb 03, 2018 / 06:45 pm

laxman singh

केलवा. मौत का खौफ दिखा कर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय केलवा के प्रधानाचार्य से सोने की अंगूठियां और चेन लूट के आरोपित को केलवा पुलिस ने कुंवारिया थाने की मदद से बाबा के भेष में भागते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी भरत योगी ने बताया कि राबामावि केलवा प्रधानाचार्य छीपा मोहल्ला कांकरोली निवासी अनिल पुत्र मदनलाल मेड़तवाल ने थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि वह स्कुटी पर प्रश्न पत्र लेकर राजनगर से केलवा की तरफ जा रहे थे, तभी मोरचणा के पास कार चालक ने स्कुटी रूकवाई। साथ ही बोले कि आस पास कोई आश्रम हो तो बताएं, बाबाजी को पानी पीना है। साथ ही चालक ने बाबा का आशिर्वाद की बात कही। इस पर प्रधानाचार्य ने स्कुटी खड़ी कर जैसे ही पास गया, तो बाबा के भेष में लुटेरा तेज आवाज में बोलते हुए मृत्यु का भय बताया। बोलते बोलते और आशिर्वाद देने के बहाने दोनों हाथ की अंगुठिया और गले से चेन छीन ली। कुछ समझ पाते, तब तक भयभीत हालत में छोड़ कर बाबा कार लेकर केलवा की तरफ फरार हो गए। पीडि़त प्रधानाचार्य ने केलवा थाने पहुंच कर रिपोर्ट दी।
नाकाबंदी कर केलवा से पकड़ा
केलवा थाना प्रभारी भरत योगी के नेतृत्व में रविन्द्रसिंह, देवीनाथ, मूलसिंह, विरेन्द्रसिंह भाटी, जयदीपसिंह मांडावाड़ा टोल प्लाजा पहुंचे, जहां से आगे कार नहीं जाने का पता चला। इस पर पुलिस ने आमेट, कुंवारिया के साथ चौतरफा नाकाबंदी करवा ली। बताए गए हुलिये की कार रूपाखेड़ा टोल नाके को पार करने का पता चला, तो कुंवारिया पुलिस ने नाकाबंदी कर ली। केलवा पुलिस ने कुंवारिया थाना पुलिस की मदद से कार को रूकवाया, तो आरोपित कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने मदारी नगर, राठौड़ी वासना रोड देहगाम, गांधीनगर (गुजरात) निवासी अमरनाथ (26) पुत्र नटवरनाथ मदारी, राहुलनाथ (24) पुत्र कंच? नाथ ?? मदारी, शायर (22) पुत्र भूपतनाथ मदारी, बापीयो उर्फ अकबर पुत्र रूमालनाथ मादारी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की, तो सभी आरोपितों ने लूट की वारदात कबूल कर ली। सभी आरोपित बातें करने व बातों में किसी को उलझाए रखने में माहिर है।

Hindi News / Rajsamand / BREAKING : मौत का खौफ दिखा प्रधानाचार्य को लूटने वाले आरोपित बाबा के भेष में भागते पकड़े

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.