नाकाबंदी कर केलवा से पकड़ा
केलवा थाना प्रभारी भरत योगी के नेतृत्व में रविन्द्रसिंह, देवीनाथ, मूलसिंह, विरेन्द्रसिंह भाटी, जयदीपसिंह मांडावाड़ा टोल प्लाजा पहुंचे, जहां से आगे कार नहीं जाने का पता चला। इस पर पुलिस ने आमेट, कुंवारिया के साथ चौतरफा नाकाबंदी करवा ली। बताए गए हुलिये की कार रूपाखेड़ा टोल नाके को पार करने का पता चला, तो कुंवारिया पुलिस ने नाकाबंदी कर ली। केलवा पुलिस ने कुंवारिया थाना पुलिस की मदद से कार को रूकवाया, तो आरोपित कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने मदारी नगर, राठौड़ी वासना रोड देहगाम, गांधीनगर (गुजरात) निवासी अमरनाथ (26) पुत्र नटवरनाथ मदारी, राहुलनाथ (24) पुत्र कंच? नाथ ?? मदारी, शायर (22) पुत्र भूपतनाथ मदारी, बापीयो उर्फ अकबर पुत्र रूमालनाथ मादारी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की, तो सभी आरोपितों ने लूट की वारदात कबूल कर ली। सभी आरोपित बातें करने व बातों में किसी को उलझाए रखने में माहिर है।
केलवा थाना प्रभारी भरत योगी के नेतृत्व में रविन्द्रसिंह, देवीनाथ, मूलसिंह, विरेन्द्रसिंह भाटी, जयदीपसिंह मांडावाड़ा टोल प्लाजा पहुंचे, जहां से आगे कार नहीं जाने का पता चला। इस पर पुलिस ने आमेट, कुंवारिया के साथ चौतरफा नाकाबंदी करवा ली। बताए गए हुलिये की कार रूपाखेड़ा टोल नाके को पार करने का पता चला, तो कुंवारिया पुलिस ने नाकाबंदी कर ली। केलवा पुलिस ने कुंवारिया थाना पुलिस की मदद से कार को रूकवाया, तो आरोपित कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने मदारी नगर, राठौड़ी वासना रोड देहगाम, गांधीनगर (गुजरात) निवासी अमरनाथ (26) पुत्र नटवरनाथ मदारी, राहुलनाथ (24) पुत्र कंच? नाथ ?? मदारी, शायर (22) पुत्र भूपतनाथ मदारी, बापीयो उर्फ अकबर पुत्र रूमालनाथ मादारी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की, तो सभी आरोपितों ने लूट की वारदात कबूल कर ली। सभी आरोपित बातें करने व बातों में किसी को उलझाए रखने में माहिर है।