मगरा क्षेत्र फौजियों का गढ़ है। कुछ समय से युवा नशा, गैंगवॉर में शामिल हो गए थे। अब हालात फिर से बदल रहे हैं। क्षेत्र के युवाओं का यह अभियान उनमें देश प्रेम का जज्बा पैदा करेगा।
देवेन्द्र सिंह, राजस्थान पुलिस
देवेन्द्र सिंह, राजस्थान पुलिस
पिछले 2 सालों से 30 से अधिक मेराथन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, इसी कारण आज इतने युवा मेडिकल टेस्ट में फिट पाए गए। इस लम्बे सफर में कई भामाशाहों और प्रशाशन का भी योगदान रहा। यह संघर्ष जारी रहेगा।
प्रवीण सिंह चौहान, भीम
प्रवीण सिंह चौहान, भीम
क्षेत्र के युवाओं ने जिस प्रकार अजमेर सेना भर्ती रैली में दमखम दिखाया, उससे उनकी दिन-रात की मेहनत साफ झलकती है।
राजेश सिंह चौहान, भीम मगरा के हर घर से फौजी निकलेगा, यह सभी युवा मिलकर तय करें। सेवानिवृत्त फौजी आगे बढ़कर हम सभी का साथ दें, जिससे यह सपना साकार हो सके।
ईश्वर सिंह चौहान, भीम
राजेश सिंह चौहान, भीम मगरा के हर घर से फौजी निकलेगा, यह सभी युवा मिलकर तय करें। सेवानिवृत्त फौजी आगे बढ़कर हम सभी का साथ दें, जिससे यह सपना साकार हो सके।
ईश्वर सिंह चौहान, भीम
रावत राजपूत महासभा देगी लिखित परीक्षा की निशुल्क कोचिंग
देवगढ़. राजस्थान रावत राजपूत महासभा प्रदेशाध्यक्ष नाथूसिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई, संरक्षक नंदकिशोर सिंह व कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार अजमेर सेना भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण दिवेर क्षेत्र के युवाओं के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी की निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी। प्रवक्ता जसवंत सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों के पंजीयन के उपरांत भीम व ब्यावर में निशुल्क कोचिंग के साथ निशुल्क आवासीय व्यवस्था भी की जाएगी। उन्हें अनुभवी प्रशिक्षकों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जाएगा। युवा पंजीयन करवा सकते हैं।