राजसमंद

आड़ा बस्ती: घर-घर नल कनेक्शन, फिर भी पानी के लिए परेशान, महिलाओं ने उठाई आवाज

देलवाड़ा कस्बे से सटी आड़ा बस्ती के निवासी इन दिनों एक अजीब संकट से जूझ रहे हैं

राजसमंदDec 31, 2024 / 12:02 pm

Madhusudan Sharma

राजसमंद. देलवाड़ा कस्बे से सटी आड़ा बस्ती के निवासी इन दिनों एक अजीब संकट से जूझ रहे हैं। घर-घर नल कनेक्शन होने के बावजूद पिछले दो महीनों से उनके नलों में पानी का नामो-निशान नहीं। घरों में पानी नहीं आने से बस्तीवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, और अब वे इस समस्या का समाधान निकालने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। इस समस्या को लेकर शुक्रवार को बस्ती के लोग तहसील कार्यालय पहुंचे और पेयजल संकट को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह बताया कि बस्ती में पाइपलाइन तो बिछी हुई है, और हर घर में नल कनेक्शन भी हैं, लेकिन पिछले दो महीनों से पानी की सप्लाई बंद हो गई है। बस्तीवासियों का कहना है कि पहले पानी ठीक मात्रा में आता था, लेकिन अब पाइपलाइन में लीकेज के कारण पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है।

पाइपलाइन में लीकेज, पानी का अभाव

बस्ती के निवासी निर्भय सिंह, गणपत सिंह और भगवत सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार पेयजल संविदा कर्मियों से इस समस्या का समाधान कराने की गुजारिश की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बस्ती की महिलाएं, जो आमतौर पर पानी भरने के लिए बाहर जाती हैं, इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। जब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो बस्ती की महिलाओं ने निर्णय लिया और तहसीलदार के नाम ज्ञापन तैयार कर तहसील कार्यालय भेज दिया। ज्ञापन सौंपने वाली महिलाओं में देव कुंवर, मीनू कुंवर, राधा कुंवर, सोनू और मंजू कुंवर शामिल थीं, जिन्होंने तहसील कार्मिक मोती सिंह से इस समस्या के समाधान की मांग की। महिलाओं का कहना था कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उन्हें और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

नलों में पानी नहीं आया तो करेंगे आंदोलन

बस्तीवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही नलों में पानी नहीं आया तो वे आंदोलन करेंगे। तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के बाद अब बस्तीवासियों को प्रशासन से समाधान की उम्मीद है, ताकि उनकी दैनिक जरूरतें पूरी हो सकें और उनका जीवन सामान्य हो सके।

Hindi News / Rajsamand / आड़ा बस्ती: घर-घर नल कनेक्शन, फिर भी पानी के लिए परेशान, महिलाओं ने उठाई आवाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.