राजसमंद

830 बेरोजगारों को दिखी उम्मीद की किरण, 266 को मिला रोजगार का अवसर

एक दिवसीय कौशल रोजगार और उद्यमिता शिविर ने बेरोजगारों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले। बाल कृष्ण स्टेडियम में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने फीता काटकर किया

राजसमंदDec 21, 2024 / 05:44 pm

Madhusudan Sharma

राजसमंद. एक दिवसीय कौशल रोजगार और उद्यमिता शिविर ने बेरोजगारों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले। बाल कृष्ण स्टेडियम में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बेरोजगार युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। शिविर में करीब 830 बेरोजगार आशार्थियों ने अपनी किस्मत आजमाई, जिनमें से 266 को निजी कंपनियों द्वारा चयनित किया गया। संगम इंडिया लिमिटेड भीलवाड़ा, जेके टायर कांकरोली और आम फाउंडेशन सहित 11 नियोजकों के प्रतिनिधियों ने मौके पर साक्षात्कार लिया और इन 266 युवाओं को प्राथमिक रूप से चयनित किया।

स्वरोजगार और कौशल प्रशिक्षण पर मिली जानकारी

शिविर में शामिल बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। अनुजा विभाग, जिला उद्योग केंद्र, आरएसएलडीसी और आईटीआई विभाग ने आशार्थियों को स्वरोजगार के विभिन्न विकल्पों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की, जिससे उन्हें अपने भविष्य के लिए बेहतर दिशा मिली।

सिक्युरिटी प्रशिक्षण और रोजगार शिविरों की सिलसिला जारी

बेरोजगार युवाओं को और ज्यादा अवसर देने के लिए आगामी दिनों में सिक्युरिटी प्रशिक्षण और रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला परिषद एसीईओ डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि 22 दिसंबर को आमेट पंचायत समिति में, फिर भीम, देवगढ़, कुंभलगढ़, खमनोर, देलवाड़ा, रेलमगरा और अंत में 29 दिसंबर को राजसमंद पंचायत समिति में एक दिवसीय पंजीयन और चयन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस शिविर ने न केवल बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए, बल्कि उन्हें कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी एक कदम और आगे बढ़ाया। आगामी शिविरों से और अधिक युवाओं को अपनी दिशा तय करने का मौका मिलेगा।

Hindi News / Rajsamand / 830 बेरोजगारों को दिखी उम्मीद की किरण, 266 को मिला रोजगार का अवसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.