राजसमंद

पुलिस के पास न कॉल डिटेल, न संदिग्धों से कर रही पूछताछ

दिवेर के खीमाखेड़ा गांव के व्यक्ति को गायब हुए बीते आठ दिन, 83 साल का बुजुर्ग पिता कर रहा सुरक्षित लौटने का इंतजार

राजसमंदJul 19, 2021 / 11:43 am

jitendra paliwal

पुलिस के पास न कॉल डिटेल, न संदिग्धों से कर रही पूछताछ

देवगढ़. एक सप्ताह पूर्व खीमाखेड़ा गांव से रहस्यमय ढंग से गायब हुए व्यक्ति की तलाश और जांच को लेकर पुलिस गम्भीर नजर नहीं आ रही है। अभी तक पुलिस के पास न तो कॉल डिटेल, लोकेशन है, न गायब हुए व्यक्ति के पिता द्वारा बताए संदिग्धों से कोई पूछताछ की गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
खीमाखेड़ा गांव से गत 11 जुलाई को लक्ष्मण सिंह (47) पुत्र भैरूसिंह रावत अपने गांव से अपनी कार लेकर होटल राजमार्ग जाने का कहकर घर से निकला था, जो अब तक वापस नहीं आया। उसकी कार 15 जुलाई को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में लावारिस हालत में मिली थी, जिसे पुलिस चौकी में खड़ी करवाई। हैरतअंगेज बात यह कि पुलिस चौकी से ही रात में गाड़ी चोरी हो गई। इसकी सूचना गुलाबचुरा पुलिस ने दिवेर थाना पुलिस को दी।
भाई ने दो दिन पहले कराई रिपोर्ट
इस मामले में गत 16 जुलाई को उसके भाई प्रताप सिंह ने दिवेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद दिवेर पुलिस ने छानबीन की कार्यवाही शुरू की। दिवेर थानाधिकारी पारसमल ने बताया कि पुलिस टीम और ग्रामीणों ने लक्ष्मण सिंह और उसकी गाड़ी की किशनपुरा व खीमाखेड़ा के जंगलों, बाघाना, कालीघाटी सहित अन्य स्थानों पर दूसरे दिन भी तलाश की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस सभी जगह सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है। थानाधिकारी ने बताया कि गत 15 जुलाई को गुलाबपुरा चौकी से गाड़ी चोरी होने के बाद उसी रात 10.45 बजे जवाजा-तारागढ़ टोलनाके से वह गाड़ी गुजरी, जो सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दी। इधर, लक्ष्मण सिंह के परिजन गुलाबपुरा पुलिस से गाड़ी के बारे में जानकारी लेने के लिए गुलाबपुरा पहुंचे।
पिता ने दो लोगों पर जताया संदेह
गायब व्यक्ति के पिता भैरूसिंह ने अपने पुत्र के अचानक गायब होने के पीछे कुछ सम्भावित कारण बताए हैं। बताया कि लक्ष्मण सिंह के साथ अक्सर बैठकर शराब पीने वाले एवं लक्ष्मण सिंह पर पूर्व में एक बार हमला कर चुके व्यक्ति पर शंका जताई है।
पत्नी नहीं देती थी खाना, चल रही थी अनबन
लक्ष्मण सिंह के पिता ने यह भी बताया कि लक्ष्मण सिंह व उसकी बहू के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी। उसने बेटे को खाना भी नहीं देने का आरोप लगाया है। इस स्थिति में वह घर के पास उसी के खेत में बने शराब के ठेके पर ही रहता था।
उम्र के आखिरी पड़ाव में पिता लगा रहा थाने के चक्कर
पत्रिका से बातचीत के दौरान भैरूसिंह ने बताया कि उनकी उम्र 83 साल है। उम्र के इस पड़ाव पर मेरे बेटे को ढूंढने के लिए पुलिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उन्होंने रुंधे गले से कहा, बेटे को गायब हुए 8 दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक सिर्फ आश्वासन दे रही है और टालमटोल ही कर रही है। उनका आरोप है कि पुलिस ने कॉल डिटेल भी नहीं निकाली न लोकेशन की जांच की है।
पुलिस पर उठ रहे सवाल
– परिवारजनों के कई बार कहने के बावजूद भी लक्ष्मण सिंह की कॉल डिटेल अब तक नहीं निकलवाई है, जिससे पता नहीं चल पा रहा है कि आखिरी बार उसकी किनसे बात हुई।
– पिता ने दो लोगों पर सन्देह जाहिर किया, फिर भी पुलिस ने अब तक उनसे कोई पूछताछ नहीं की है।
– गुलाबपुरा पुलिस चौकी से गाड़ी कैसे चोरी हो गई और अब तक वापस बरामद क्यों नहीं हुई, यह भी सवालों के घेरे में है।
– ब्यावर-गोमती हाइवे पर जवाजा-तारागढ़ टोलनाके के सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी दिखाई दी। फिर देवगढ़ कस्बे में गाड़ी दिखने के बाद भी पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है।
———-
पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर आसपास के जंगलों और गांवों में तलाश की गई, लेकिन गुमशुदा व्यक्ति ओर कार का कोई सुराग नहीं लगा। चारभुजा थाना क्षेत्र के लाम्बोड़ी एवं खमनोर थाना क्षेत्र में दोनों स्थानों पर कुएं में रस्सी से बांधकर लटकाए शवों की सूचना मिलने पर परिजनों को वहां भेजकर शिनाख्त भी करवाई, लेकिन दोनों शव लक्ष्मण सिंह के नहीं बताए। सोमवार को साइबर टीम बुलवाकर गुलाबपुरा से यहां तक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आगे जांच की जाएगी।
पारसमल, थानाधिकारी, दिवेर

Hindi News / Rajsamand / पुलिस के पास न कॉल डिटेल, न संदिग्धों से कर रही पूछताछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.