scriptसर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली 36 ग्राम पंचायतों का 3पी अवार्ड के लिए चयन | 36 Gram Panchayats with best work awarded with 3P award | Patrika News
राजसमंद

सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली 36 ग्राम पंचायतों का 3पी अवार्ड के लिए चयन

– पहले स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में होना था इन पंचायतों का सम्मान
– आयोजन की सूचना बाद में होगी तय

राजसमंदAug 14, 2020 / 06:52 pm

Rakesh Gandhi

सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली 36 ग्राम पंचायतें होगी 3पी अवार्ड से सम्मानित

सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली 36 ग्राम पंचायतें होगी 3पी अवार्ड से सम्मानित

राजसमंद. कोरोना महामारी के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली 36 ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। ये घोषणा जिला कलक्टर राजसमन्द अरविन्द पोसवाल द्वारा की गयी। इन पुरस्कारों के लिए कमेटी के समक्ष मूल्यांकन प्रपत्र रखे गए, जिसे कमेटी ने जांच कर सर्वश्रेष्ठ पंचायतों का चयन किया।
इन ग्राम पंचायतों का हुआ 3.पी अवार्ड के लिए चयन
पंचायत समिति आमेट – दोवड़ा, सेलागुड़ा, जिलोला, साकरोदा, सरदारगढ़।
पंचायत समिति भीम – टोगी, पीपली, भीम, लाखागुडा, मण्डावर।
पंचायत समिति देवगढ़ – सांगावास, स्वादड़ी, सोहनगड़, विजयपुरा, लसानी।
पंचायत समिति खमनोर – मोलेला, मण्डियाना, कोशीवाड़ा, कोठारिया, सेमा।
पंचायत समिति कुम्भलगढ़ – अंटालिया, सेवन्त्री, गढबोर, कणुजा, लांबोड़ी।
पंचायत समिति रेलमगरा – पीपली अहिरान, जुणदाए बनेडिय़ा, खडबामणियां, गवारड़ी।
पंचायत समिति राजसमन्द – केलवा, पसूंद, वणाई, पीपली आचार्यन, फियावड़ी, कुंवारिया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेशराय सापेला द्वारा पूर्व में इसका लोगो जारी कर 3-पी पंचायत अवार्ड की रूपरेखा तैयार की गई थी। प्रोमिस फॉर प्रोटेक्शन विद पार्टिसिपेशन के नाम से यह पंचायत अवार्ड 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य सम्मान समारोह में जिला स्तर पर इन चयनित 36 ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा। इस अवार्ड के लिए संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम पंचायतों के प्राप्त आवेदन अनुसार सर्वश्रेष्ठ पांच पचायतों का चयन उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है। सुरक्षा, सर्तकता और सहभागिता इसके प्रमुख आधार स्तम्भ है। इसमें भामाशाह का योगदान, क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाएं, हॉम क्वारंटीन की पालना, कोरोना पॉजिटिव की संख्या, पंचायतों द्वारा वितरित किए गए मास्क व सेनेटाइजर की संख्या, नरेगा योजना में प्रदत्त रोजगारों की संख्या और जारी किए नए जॉब कार्ड की संख्या, क्वारंटीन सेंटर पर किए गए निरीक्षणों की संख्या, आए गए प्रवासियों की संख्या आदि का आंकलन किया गया है।

Hindi News/ Rajsamand / सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली 36 ग्राम पंचायतों का 3पी अवार्ड के लिए चयन

ट्रेंडिंग वीडियो