यह भी पढ़ें: CG Crime News: डॉक्टर के साथ मारपीट, इस मामूली सी बात पर गाली-गलौज कर 3 लोगों ने जमकर पीटा फिर… Video वायरल वहीं मोहल्लेवासियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपाी दफ्तर का घेराव कर दिया था। पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले कांग्रेसी नेता आसिफ अली और उसके भाई अनिस अली को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया चंचल यादव ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति लोकेश यादव निवासी आम्बेडकर चौक मोतीपुर 12 अक्टूबर को डायमंड टेलर्स स्टेशन पारा के पास रात में आया हुआ था। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर आरोेपी आसिफ अली व उसका भाई अनिश अली ने लोकेश यादव से जमकर मारपीट कर दी।
पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296,351(2),3(5) का अपराध दर्ज किया। प्रार्थी लोकेश यादव को चोट आने से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टर द्वारा रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में भर्ती कराया था।
उपचार के दौरान प्रार्थी लोकेश का मुलाहिजा रिपोर्ट प्राप्त किया गया। विवेचना में धारा 117(2) बीएनएस जोड़ा गया। दोनों आरोपी आसिफ उम्र 38 साल और अनीस अली पिता अफजल अली उम्र 34 साल से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।