पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के अलग-अलग मोहल्ले के 8 से 9 युवक बुधवार रात को डोंगरगढ़ में देवी दर्शन के बाद मेला घूम कर गुरुवार की सुबह डोंगरगढ़ के रेलवे स्टेशन स्थित एक इडली सेंटर में नाश्ता करने गए हुए थे। इस दौरान डोंगरगढ़ निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिग बालक के उपर इडली का सांभर गिर गया। सांभर गिरने पर नाबालिग बालक व राजनांदगांव के युवकों के बीच विवाद हो गया।
विवाद बाद मारपीट होने पर नाबालिग बालक वहां से भाग कर डोंगरगढ़ के रहने वाले दो दोस्त अक्षय लारोकर और सोहेल रजा को नाश्ता सेंटर के पास लेकर आया। इस दौरान दोनों पक्ष में जमकर मारपीट शुरू हो गई। संख्या अधिक होने पर राजनांदगांव के युवक डोंगरगढ़ के युवकों पर भारी पड़ गए। मारपीट के बीच राजनांदगांव निवासी युवकों ने चाकू से डोंगरगढ़ के युवकों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव निवासी आरोपी कस्तू, राबिन साइमन, निखिल रामटेके सहित अन्य युवक डोंगरगढ़ निवासी अक्षय लारोकर और सोहेल रजा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिए। घटना में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई थीं।
मौके पर मौजूद लोगों ने अक्षय व सोहेल रजा को डोंगरगढ़ स्थित अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान अक्षय लारोकर ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं सोहेल की गंभीर स्थिति को देखते डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान रेलवे पुलिस की एक महिला आरक्षक मौके पर मौजूद थी और उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची सभी आरोपी बाइक व मोपेड में सवार होकर अलग-अलग दिशा में फरार हो गए। पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक अक्षय लारोकर की लाश को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
एक आरोपी गिरफ्तार, 7 से 8 फरार, तलाश जारी
पुलिस हत्या व बलवा का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी राजनांदगांव के स्टेशन पारा निवासी राबिन साइमन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में शामिल आरोपी कस्तू, निखिल रामटेके, सोहेल मिर्जा, कमलेश साहू, अमितेश, गगन मेश्राम, बिल्लू सहित अन्य आोरोपियों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि घटना का मुख्य आरोपी कस्तू व निखिल रामटेके हैं। दोनों ने मृतक अक्षय व घायल सोहेल रजा पर चाकू से हमला किया था। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रेलवे स्टेशन के नाश्ता सेंटर में विवाद के बाद दो गुट में लड़ाई हुई है। चाकूबाजी की घटना में डोंगरगढ़ निवासी एक युवक की मौत हो गई है। दूसरा गंभीर है। घटना में शामिल राजनांदगांव निवासी एक आरोपी गिरफ्तार हो गया है। अन्य आरोपियों का तलाश की जा रही है।
– भरत बरेठ, टीआई डोंगरगढ़