राजनंदगांव

छत्तीसगढ़ में पहली बार वैक्सीनेशन के लिए चली वर्क मैन स्पेशल ट्रेन, रेलवे कर्मचारियों को टीका लगाने अनोखी पहल

Work man special train: राजनंदगांव स्टेशन प्रबंधक आरके बर्मन ने बताया कि रेलवे द्वारा चलाए जा रहे वर्क मेन स्पेशल ट्रेन से मंगलवार को वैक्सीनेशन के लिए रेलवे कर्मचारियों को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में ले जाया गया।

राजनंदगांवJun 02, 2021 / 02:09 pm

Dakshi Sahu

छत्तीसगढ़ में पहली बार वैक्सीनेशन के लिए चली वर्क मैन स्पेशल ट्रेन, रेलवे कर्मचारियों को टीका लगाने अनोखी पहल

राजनांदगांव. कोरोना वायरस (Coronavirus in Chhattisgarh) की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन (Corona vaccination) कराने पर काफी जोर दिया जा रहा है। जिसके चलते रेलवे (Railway) भी अपने सभी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन कराने अब गंभीर हो गया है। मंगलवार को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रेलवे ने वर्कमेन स्पेशल ट्रेन चलाया। इस स्पेशल ट्रेन से राजनांदगांव के रेलवे कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए गोंदिया ले जाया गया। जहां उन्हे वैक्सीन लगाया गया। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से ना फैले और लोग कोरोना से सुरक्षित हो सके।
मनचाहे जगह पर कर्मचारी लगा सकते हैं वैक्सीन
राजनंदगांव स्टेशन प्रबंधक आरके बर्मन ने बताया कि रेलवे द्वारा चलाए जा रहे वर्क मेन स्पेशल ट्रेन से मंगलवार को वैक्सीनेशन के लिए रेलवे कर्मचारियों को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में ले जाया गया। रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों को वैक्सीनेशन लगवाया गया। रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार के लिए मनचाहे क्षेत्र में वैक्सीन लगाने के लिए ही वर्कमेन स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है।
रेलवे कर्मचारियों को मिल रही सुविधा
राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में वर्क मैन स्पेशल ट्रेन के पहुंचने पर यहां कार्यरत लगभग 30 रेलवे कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया जिले ले जाया गया। स्पेशल ट्रेन से वैक्सीनेशन कराने को लेकर कर्मचारियों में भी उत्साह नजर आया। कर्मचारी निर्धारित समय पर एक जगह इक_े हुए और स्पेशल ट्रेन से वैक्सीनेशन के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्ते के अन्य रेलवे स्टेशनों से भी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए गोंदिया ले जाया गया। रेलवे द्वारा रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए की जा रही है इस व्यवस्था से काम के बीच वैक्सीनेशन के लिए वक्त निकालने में रेलवे कर्मचारियों को काफी सुविधा मिली है।

Hindi News / Rajnandgaon / छत्तीसगढ़ में पहली बार वैक्सीनेशन के लिए चली वर्क मैन स्पेशल ट्रेन, रेलवे कर्मचारियों को टीका लगाने अनोखी पहल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.