राजनंदगांव

CG election 2023: चुनाव में नारी शक्ति का होगा सम्मान, महिलाएं संभालेंगी 10 मतदान केन्द्रों की व्यवस्था

CG election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों में पांच-पांच मतदान केन्द्र की पूरी व्यवस्था महिला मतदान कर्मी संभालेंगी।

राजनंदगांवOct 07, 2023 / 06:17 pm

Khyati Parihar

महिलाएं 10 मतदान केन्द्रों की व्यवस्था संभालेगी

राजनांदगाव। CG election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव में खैरागढ़ और छुईखदान ब्लॉक में बनाए जाने वाले मतदान केन्द्रों में पांच-पांच मतदान केन्द्र की पूरी व्यवस्था महिला मतदान कर्मी संभालेंगी।
कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने मतदाता सूची का प्रकाशन करने के बाद जानकारी देते बताया कि विधानसभा के कुल मतदान केन्द्रों में से आधे मतदान केन्द्रों में निर्वाचन कार्य के दौरान वेबकास्टिंग किया जाएगा। जिले के एक-एक मतदान केन्द्र का संचालन दिव्यांग मतदान कर्मियों के साथ-साथ युवा मतदान कर्मियों द्वारा किया जाएगा। मतदान को बढ़ाने इस तरह के (CG election 2023) प्रयोग निर्वाचन विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। हालांकि मतदान केन्द्रों की रूपरेखा अभी तैयार की जा रही है। खैरागढ़ और छुईखदान ब्लॉक के कुल छह- छह केन्द्रों में प्रयोग किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

.com/dhamtari-news/cg-election-change-name-of-10-polling-stations-in-dhamtari-district-8524031/”>CG election 2023: चुनाव से पहले ही बदल गए 10 मतदान केन्द्रों के बदले नाम, 7 का स्थान भी हुआ परिवर्तित

एसडीएम राजपूत होंगे रिटर्निंग अधिकारी

CG election 2023: विधानसभा खैरागढ़ क्षेत्र 73 के लिए पहली बार खैरागढ़ जिला मुख्यालय मे नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। इसके लिए जिला कार्यालय स्थित कक्ष क्रंमाक 8 को निर्धारित किया गया है। विधानसभा मे निर्वाचन नामांकन पत्र लेने खैरागढ़ एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नामांकन दाखिले की शुरुआती तिथि तक जुड़ेगा नाम

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद भी छूटे या पात्र मतदाता के नाम नामांकन दाखिले की तिथि शुरू होने तक जुड़वाया जा सकता है लेकिन यह प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी होगी। कलक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि निर्वाचक नामावली मे फार्म 6 के माध्यम से नाम जोड़ने, फार्म 8 से नाम शिप्टिंग वाले आवेदन नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से दस दिन पहले तक (Election) आनलाइन किए जा सकेंगे। अंतिम तिथि को मतदाता सूची फीज हो जाएगी। अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन तक विधानसभा खैरागढ़ में कुल 2 लाख 19 हजार 558 मतदाता दर्ज है।
यह भी पढ़ें

Bilaspur : मृत समझ परिजनों ने किया था युवती का अंतिम संस्कार, 3 साल बाद लौटी घर, उड़े सबके होश

Hindi News / Rajnandgaon / CG election 2023: चुनाव में नारी शक्ति का होगा सम्मान, महिलाएं संभालेंगी 10 मतदान केन्द्रों की व्यवस्था

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.