कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने मतदाता सूची का प्रकाशन करने के बाद जानकारी देते बताया कि विधानसभा के कुल मतदान केन्द्रों में से आधे मतदान केन्द्रों में निर्वाचन कार्य के दौरान वेबकास्टिंग किया जाएगा। जिले के एक-एक मतदान केन्द्र का संचालन दिव्यांग मतदान कर्मियों के साथ-साथ युवा मतदान कर्मियों द्वारा किया जाएगा। मतदान को बढ़ाने इस तरह के (CG election 2023) प्रयोग निर्वाचन विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। हालांकि मतदान केन्द्रों की रूपरेखा अभी तैयार की जा रही है। खैरागढ़ और छुईखदान ब्लॉक के कुल छह- छह केन्द्रों में प्रयोग किए जाएंगे।
.com/dhamtari-news/cg-election-change-name-of-10-polling-stations-in-dhamtari-district-8524031/”>CG election 2023: चुनाव से पहले ही बदल गए 10 मतदान केन्द्रों के बदले नाम, 7 का स्थान भी हुआ परिवर्तित एसडीएम राजपूत होंगे रिटर्निंग अधिकारी CG election 2023: विधानसभा खैरागढ़ क्षेत्र 73 के लिए पहली बार खैरागढ़ जिला मुख्यालय मे नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। इसके लिए जिला कार्यालय स्थित कक्ष क्रंमाक 8 को निर्धारित किया गया है। विधानसभा मे निर्वाचन नामांकन पत्र लेने खैरागढ़ एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।