राजनंदगांव

CG Weather Update: आ रहा प्रचंड पश्चिमी विक्षोभ, 26 फरवरी से होगी ताबड़तोड़ बारिश…IMD ने दी चेतावनी

Weather Today Latest Update : मौसम विभाग (Meteorological Department) से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को जिले का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तो अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज की गई। 26 फरवरी को (Rain) आसमान में बदली और हल्की बारिश की प्रबल संभावना (Western Disturbances) बनी हुई है।

राजनंदगांवFeb 23, 2024 / 02:57 pm

Khyati Parihar

cg weather update तीन दिन बाद यानि 26 फरवरी सोमवार को मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। खाड़ी से नमी युक्त हवा चलने और पूर्वोत्तर से चल रही हवा की दिशा बदलने के कारण आसमान में बदली छाने की संभावना इससे कहीं-कहीं बारिश (Western Disturbance) होने के आसार है। मौसम में फिर बदलाव होने के चलते तापमान में गिरावट आएगी। मौसम के इस उतार-चढ़ाव व आसमान में बदली छाने (Monsoon) के चलते लोगाें स्वास्थ्य और दलहन-तिलहन की फसल पर विपरीत असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

कोरबा के दीपका कोयला खदान में खनन के दौरान धंसा मलबा, दबकर 3 युवकों की मौत…रेस्क्यू जारी

Weather Alert In CG: मौसम विभाग (Meteorological Department) से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को जिले का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तो अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज की गई। आने वाले तीन दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान कमोबेश इसी तरह बना रहेगा, लेकिन सोमवार 26 फरवरी को आसमान में बदली और हल्की बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है। बिगड़ा हुआ मौसम लगातार तीन से (Rain) चार दिनों तक रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

अच्छी खबर: PM आवास के लिए आज निकलेगी लॉटरी, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा लाभ…देखिए Details

Hindi News / Rajnandgaon / CG Weather Update: आ रहा प्रचंड पश्चिमी विक्षोभ, 26 फरवरी से होगी ताबड़तोड़ बारिश…IMD ने दी चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.