गौरतलब है कि सप्ताह भर पहले विधायक इंदर शाह मंडावी की मौजूदगी में मणिपुर हिंसा मामले के विरोध में मानपुर में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इस दौरान आरोपी सूरजू द्वारा भरी सभा में भाजपा नेताओं व हिन्दू संगठनों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
भाजपा ने उग्र आंदोलन की दी थी चेतावनी हेट स्पीच मामले को लेकर भाजपा में काफी आक्रोश देखा गया था। भाजपा ने इस मामले में सांसद संतोष पांडेय के नेतृत्व में मानपुर में चक्काजाम कर आरोपी सूरजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। भाजपा द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं करने की स्थिति में उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी गई थी। पुलिस ने अंतत: आरोपी सूरजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में मानपुर टीआई अनिल ठाकुर ने बताया कि हेट स्पीच मामले में आरोपी सूरजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।