Train Cancelled: रक्षाबंधन के दिन बहनों की बढ़ेगी परेशानी, कई एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनें हुई प्रभावित
Train Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के चलते ट्रेनों के रद्द होने व रुट परिवर्तित होने से यात्रिकों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
Train Cancelled: त्योहारी सीजन में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के लिए इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रोनिक इंटरलोंकिंग कार्य में प्री-नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य 4 से 13 अगस्त तक एवं नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य 14 से 19 अगस्त तक किया जाएगा।
राजनांदगांव-नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत 228 किलोमीटर तीसरी रेल लाइन का निर्माण 3540 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। वही इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जा रहा है। ट्रेनों के रद्द होने व रुट परिवर्तित करने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रुट में जो गाड़ियाम चल रही है, वह भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है। ऐसे में यात्रियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
त्योहारी सीजन में यात्रियों को दिक्कत
गौरतलब है कि इस माह 19 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है। त्योहारी सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारी सीजन में ट्रेनों के विलंब से चलने व रद्द होने से यात्री बसों में भीड़ बढ़ गई है। बसों में खचाखच यात्री भरे जा रहे है। जिससे लोगो को काफी परेशानी भी हो रही है। वही आपको बता दे कि रेलवे के अफसर ठोस कारण नहीं बता रहे।
जानें कौन-कौन सी ट्रैनें रही रद्द
रुट में चलने वाली वंदे भारत सुपरफास्ट, शिवनाथ एक्सप्रेस टाटा-इतवारी गोंडवाना एक्सप्रेस और कुर्ला-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन रद्द रहा। वहीं रुट में चलने वाली अहमदाबाद एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, सिकंदराबाद एक्सप्रेस 1 घंटा और इंटरसिटी 20 मिनट देरी से पहुंची। चल रही ट्रेनों के देरी से पहुंचने की वजह से यात्रियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शहर की खबरें:
Hindi News / Rajnandgaon / Train Cancelled: रक्षाबंधन के दिन बहनों की बढ़ेगी परेशानी, कई एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनें हुई प्रभावित