ह भी पढ़ें: CG News: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में दिखी विकसित छत्तीसगढ़ की झलक, देखें Photo पुण्य स्नान को लेकर घाट में पर्याप्त रोशन की व्यवस्था के लिए लाइटें लगाई गई है। इसके अलावा यहां महिला-पुरुष पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है। महिलाओं के लिए अस्थाई चेजिंग रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा घाट में गोताखोराें की टीम भी तैनात रही।
नदी किनारे तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ 14 नवंबर से ही हो गया है। हालांकि पहले दिन अपेक्षा अनुरूप मेले में भीड़ नहीं देखी गई। शुक्रवार को मेले में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मेला स्थल में भी सुरक्षा को लेकर जवानों की ड्यूटी लगाई गई। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।