राजनंदगांव

CG News: सड़क पर दुकानदारी करने वाले की खैर नहीं, सामानों की जब्ती होगी, प्रशासन ने दिया यह निर्देश…

CG News: स्थानीय प्रशासन ने नगर में रोड तक दुकान लगाकर दुकानदारी करने वाले व्यापारियों को तय सीमा में रहते हुए दुकानदारी करने के निर्देश दिए हैं।

राजनंदगांवOct 01, 2024 / 02:53 pm

Love Sonkar

CG News: त्योहारी सीजन और भीड़भाड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने नगर में रोड तक दुकान लगाकर दुकानदारी करने वाले व्यापारियों को तय सीमा में रहते हुए दुकानदारी करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार 29 सितंबर को सबसे भीड़भाड़ इलाके जहां से वर्तमान में नवरात्रि को लेकर आमजनों का आना जाना रहता है।
यह भी पढ़ें: Municipal Corporation:सड़क पर शेड लगाकर अस्पताल का संचालन, तीन दिन बाद भी कार्रवाई नहीं…

ऐसे में रोड तक दुकान लगाने के कई आए दिन जाम की स्थिति बनती है। इसके लिए पहले भी प्रशासन ने तय सीमा में दुकानदारी करने लिए निर्देशित किया था। जिसके बावजूद उनके दुकानदारों ने व्यापार वैसे ही चालू रखा।
व्यापारियों को प्रशासन की ओर से एसडीएम श्रीकांत कोराम, तहसीलदार पीएलए नाग, सीएमओ विनम्र जेमा स्वहित पुलिस व नगर पंचायत की टीम ने तय सीमा में दुकान लगाने के लिए निर्देशित किया है। बाजार एरिया में दुकानों के आगे समान फैलाकर व्यापार करने वालों लोगों को अंदर समान रखकर व्यापार करने कहा गया है।
ज्ञात हो कि पुराने बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी लोडिंग अनलोडिंग के चलते जाम की स्थिति लगातार बनती है। वहीं रोड में बस के खड़े होने और सवारी लेने के चक्कर में हमेशा जाम लगता है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। नया बस स्टैंड ही इन समस्याओं से छुटकारा का विकल्प बचा है। यदि ऐसा होता है तो बहुत से लोगों को रोजगार भी मिलेगा और जाम से निजात भी मिलेगा।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: सड़क पर दुकानदारी करने वाले की खैर नहीं, सामानों की जब्ती होगी, प्रशासन ने दिया यह निर्देश…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.