scriptकोराना वायरस से बचने गांवों में भी दिखा ऐतिहासिक जनता एकता का माहौल | Survival of Korana virus also showed historic public unity in villages | Patrika News
राजनंदगांव

कोराना वायरस से बचने गांवों में भी दिखा ऐतिहासिक जनता एकता का माहौल

दिन के उजाले में भी रहा रात जैसा सन्नाटा

राजनंदगांवMar 24, 2020 / 09:10 pm

Nakul Sinha

Survival of Korana virus also showed historic public unity in villages

दिन के उजाले में भी रहा रात जैसा सन्नाटा

राजनांदगांव / जोंधरा. केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और दोनों के बीच की बड़ी जनता ने आज एक दिन घर में कैद रहकर ये साबित कर दिया है कि हर विपरीत परिस्थितियों में जनता सदैव भारत भूमि के साथ है। पहली बार ऐसा हुआ है कि जब केन्द्र सरकार द्वारा घोषित जनता कफ्र्यू देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पालन किया और देश की आवाम ने इसका पूरी तरह समर्थन किया। जनता कफ्र्यू का मतलब लोगों को एक दूसरे के संपर्क में आने से रोकना था जिसका क्षेत्रीय ग्रामीणों ने ग्राम में मुनादी के बाद ही पालन करना शुरू कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुज्जी, बड़भूम, करमरी, साल्हे, गुंडरदेही, उमरवाही, गिदर्री, चांदिया, जोंधरा, सभी ग्रामों में जनता कफ्र्यू का भरपूर समर्थन मिला और यह पूरी तरह स्वस्फूर्त बंद रहे।
दुकानें रही बंद गांव की गलियां रही सूनी
प्रतिनिधि ने मास्क पहनकर लगभग 14 ग्रामों का निरीक्षण किया प्रत्येक ग्रामों में दुकाने पूरी तरह से बंद रही। गांवों में गलियों की बात तो छोडिय़े किसी भी घर के सामने भी कोई नजर नही आया सभी अपने अपने घरो के अंदर दरवाजे को बंद कर अंदर ही दुबक कर रहे। स्थिति दिन में भी भयावह लग रहा था जैसे दिन के उजाले में रात्रि का सन्नाटा पसरा हुआ हो, वहीं कोई मानव नयही सन्नाटा इतना कि शायद कोई इतिहासकार गुजरे तो उन्हे भी लिखना पड़ता कि कभी किसी युग में यहा मानव का निवास था। जनता ने राज्य सरकार और केन्द्र सरकार को कोरोना वायरस को समाप्त करने तहेदिल से सहयोग करते हुए स्वयं अपनी भी रक्षा की है।

Hindi News / Rajnandgaon / कोराना वायरस से बचने गांवों में भी दिखा ऐतिहासिक जनता एकता का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो