यह भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल ने कोंडागांव को दी 403 करोड़ रुपए की सौगात, कई कार्यों का किया शिलान्यास, देखें VIDEO घटना को अंजाम देने वाले एक अपचारी बालक सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार घटना के मुख्य आरोपी राहुल वैष्णव का 16 सितम्बर को रेलवे स्टेशन के पास किसी बात को लेकर मृतक सोनू साइमन के साथ विवाद हुआ था। रंजिश का बदला लेने राहुल ने अपने दोस्तों के साथ सोनू साइमन की हत्या का प्लान बनाया था। इस दौरान 19 सितम्बर को सोनू साइमन का सामना आरोपियों के साथ नंदई चौक में हुआ और पांचों आरोपियों ने मिल कर सोनू साइसन को घेर कर मारपीट करते उसके पेट पर चाकू से हमला कर दिया था।
यह भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल ने कोंडागांव को दी 403 करोड़ रुपए की सौगात, कई कार्यों का किया शिलान्यास, देखें VIDEO ट्रेन से दूसरे राज्य फरार चले गए थेसोनू को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन तक अस्पताल में संघर्ष करने के बाद शनिवार को सोनू साइमन की मौत हो गई। सोनू पर हुए हमले की शिकायत बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।
यह भी पढ़ें : Weather Alert : ताबड़तोड़ बारिश से राजनांदगाव में बाढ़, 50 एकड़ की फसल बर्बाद, पुल बहने से कई गावों का टूटा संपर्क पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। तीन आरोपी घटना के बाद ट्रेन से दूसरे राज्य फरार हो रहे थे। तीनों आरोपियों को आरपीएफ रायपुर की सहायता से रायपुर रेल्वे स्टेशन में पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 16 सितम्बर को रेलवे स्टेशन में राहुल और उसके चचेरे भाई का सोनू साईमन से लड़ाई हुआ था।
यह भी पढ़ें : Weather Alert : रायगढ़ में आया बाढ़… पोरथ धाम में डूब गया शिव मंदिर, महानदी और नाले उफान पर पुलिस इस मामले में आरोपी राहुल बैरागी पिता तारेश्वर उम्र 19 साल निवासी लखोली, तरूण पवार पिता राजू उम्र 22 साल निवासी शिव मंदिर के पास नंदई चौंक, गौरव यादव पिता दीपक उम्र 19 साल पंचमुखी मंदिर के पास नंदई चौक, दिपेन्द्र गोड उर्फ मसान पिता आनंद उम्र 22 साल निवासी बंगाली चाल और विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त3 धारदार हथियारों को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।