राजनंदगांव

जिलाधीश के आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर सुमीत बाजार को किया गया सील

नगर में आज भी रहा कफ्र्यू का माहौल

राजनंदगांवMar 24, 2020 / 08:46 pm

Nakul Sinha

नगर में आज भी रहा कफ्र्यू का माहौल

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. कोरोना की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के दूसरे दिन भी नगर में सन्नाटा रहा। जहां जिला कलेक्टर एवं डोंगरगढ एसडीएम के निर्देश पर दवाई दुकानें, कुछ किराना दुकाने, फल एवं सब्जी की दुकानें ही चालू रही। इस बीच नगर के प्रतिष्ठित सुमित बाजार ने आज अपनी दुकान खोली जिस पर प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए पूरी दुकान को ही सील कर दिया गया। वहीं नगर की सब्जी, दवाईयां, किराना दुकाने खुली देख प्रतिष्ठित सुमित बाजार के मालिक ने भी अपनी दुकान खोली। जिसकी खबर प्रशासनिक अमले को होते ही एसडीएम अविनाश भोई, तहसीलदार अविनाश ठाकुर, आरपी गुप्ता, संजय यादव, शैलेंद्र चौबे, स्टेनो मोहनीश, नपा कर्मचारियों एवं पुलिस ने दुकान को सील कर दिए तथा तहसीलदार ने जांच प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम के माध्यम से जिला कलेक्टर को भेज दिए।
मास्क की कालाबाजारी जोरो पर
मोहला. कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन द्वारा कफ्र्यू में दिए समयानुसार आवश्यक खाद्य पदार्थों व दैनिक उपयोग के वस्तुएं बेचने की दुकानें सुबह सात बजे खुलने लगी। लोगों ने भी दुकान खुलते ही दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदने दुकानों में दिखाई देने लगे। निर्धारित समय पर दुकान बंद कर दिया गया। इस दौरान पुलिस चौक-चैराहों के अलावा गली मोहल्लों में गस्त करते हुए लोगों को समझते हुए दिखाई थी। शासन द्वारा मास्क और सेनेटाइजर की कीमत निर्धारित करने के बाद भी स्थानीय कुछ मेडिकल व जनरल स्टोर संचालक मास्क को 20 से 35 रुपए व 100 एमएल सेनेटाइजर को 35 रुपए में बेच रहे है।

Hindi News / Rajnandgaon / जिलाधीश के आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर सुमीत बाजार को किया गया सील

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.