राजनंदगांव

CG suicide: कांस्टेबल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट लिख अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

CG suicide: मृतक ने अपने बांयें हाथ में लिखा है कि अधिकारी को बचाने के लिए कर्मचारी को फसाया जा रहा है । अपनी हथेली पर आरक्षक ने लिखा है कि कर्मचारी को फंसाया जा रहा है, जबकि इसमें सब इनवाल्ब है।

राजनंदगांवDec 21, 2024 / 06:27 pm

Love Sonkar

CG suicide

CG suicide: भर्ती घोटाले के आरोपी कांस्टेबल की आत्महत्या मामले में बड़ी अपडेट है। फांसी लगाने वाले आरक्षक अनिल रत्नाकर ने सुसाइड नोट अपने हाथ में लिखा है। जिसमें उसने अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं। इससे पहले आज कांस्टेबल अनिल ने पेड़ पर लटककर जान दी थी। मामले में राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप भी देखने को मिले थे।
यह भी पढ़ें: CG Suicide Case: ससुराल वालों ने बनाया धर्मांतरण का दबाव, युवक ने की आत्महत्या

मृतक आरक्षक अनिल रत्नाकर के परिजन के महासमुंद से आने के बाद फंदे से उतारा गया। मृतक ने अपने बांयें हाथ में लिखा है कि अधिकारी को बचाने के लिए कर्मचारी को फसाया जा रहा है । अपनी हथेली पर आरक्षक ने लिखा है कि कर्मचारी को फंसाया जा रहा है, जबकि इसमें सब इनवाल्ब है।

आरक्षक ने हथेली पर यह लिखा

आरक्षक ने अपने बांये हाथ में लिखा है कि भर्ती नियुक्ति में कर्मचारी को फंसाया जा रहा है। अधिकारियों को बचाया जा रहा है। सभी इनवॉल्ब हैं। आपको बता दें कि राजनांदगांव जिले में चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। इसको लेकर एसपी मोहित गर्ग द्वारा लालबाग थाने में FIR भी दर्ज करवाई है।
शनिवार को आरक्षक भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया की निगरानी में शामिल रहे सिपाही अनिल रत्नाकर का शव फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिजिकल टेस्ट परीक्षा में गड़बड़ी के सामने आने के बाद आरक्षक को संदिग्ध मानते हुए उसे भर्ती प्रक्रिया से अलग कर दिया गया था। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सीबीआई जांच की जांच मांग की है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आरक्षक अनिल रत्नाकर की मौत पर संदेह जाहिर करते हुए कहा कि, आरक्षक के तार पुलिस भर्ती घोटाले से जुड़ा होना बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि क्या यह हत्या है या आत्महत्या? क्या इसमें कोई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं? किसी और को बचाने के लिए किसी और की बलि ली जा रही है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG suicide: कांस्टेबल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट लिख अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.