यह भी पढ़ें:
CG Education News: स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा निर्णय, सरकारी स्कूलों में पहली बार जनवरी में होगा प्री-बोर्ड बुधवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई, जिसमें बीईओ, बीआरसी और प्राचार्यों को बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अपार आईडी, यू-डाइस कोड सुधार और बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षक प्रयास करें। छात्रों में प्रश्न पूछने की क्षमता का विकास करने के लिए उनकी झिझक दूर करें।
परख परीक्षा 4 दिसंबर को होगी
डीईओ ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए दिसंबर माह तक कोर्स पूरा कराने और आवश्यक कार्ययोजना बनाकर तैयारी कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परख परीक्षा 4 दिसंबर को आयोजित है। परीक्षा चिन्हांकित शालाओं में होना है। जिसके लिए मॉक टेस्ट भी आयोजित किया जा रहा है।
बीईओ व प्राचार्यों को दी गई समझाइश
बता दें कि बैठक में डीईओ प्रवास बघेल ने उच्च कार्यालय से मांगी गई जानकारी को समय-सीमा पर नहीं देने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराने की समझाइश दी। पहली से 12 वी तक के बच्चों का जाति-निवास और आय-जाति प्रमाण पत्र तेजी से बनवाने निर्देशित किया।