यह भी पढ़ें: Road Accident: अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसा, दुधमुंहे बच्चे और महिला की मौत, ग्रामीणों ने चालक को बांधकर पीटा बागनदी पुलिस के अनुसार ग्राम रानीतलाव के केवल दास बंजारे पिता फुलचंद उम्र 22 साल अपने साथी रविशंकर पंटेल के साथ बाइक में सवार होकर बागनदी से ग्राम बंजारी आ रहे थे।
इस दौरान रायपुर-नागपुर हाइवे में चाबुकनाला एवं रानीपुर खड़खड़ी के मध्य रात करीब 11 बजे तेज रतार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद कर मौके से फरार हो गया। घटना में गंभीर चोटें आने से केवल दास और रविशंकर पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक सड़क में गिर कर डिवाइडर से टकरा गए और गंभीर चोटें आने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मर्ग कायम कर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है।