यह भी पढ़ें: CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक चलाने का अंजाम… डिवाइडर से टकराया युवक, एक की मौत, दो घायल
इस रूट में भी हादसा हुआ
वहीं सुकुलदैहान थाना क्षेत्र के बहनीटोला से धनगांव मार्ग के पास तेज रतार बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर है। उसे मेडिकल कॉलेज पेंड्री रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार युराल साहू उम्र 16 साल, लोकेश साहू उम्र 19 साल और हिमांशु देवांगन उम्र 15 साल बाइक में सवार होकर सुकुलदैहान क्षेत्र से राजनांदगांव की ओर आ रहेे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और दो युवकों की मौत हो गई। घटना में युराल साहू और लोकेश साहू की मौत हो गई है। वहीं हिमांशु घायल है। पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।