CG Election 2023 : सत्ता की गद्दी किसके हाथ ?… लाखों की शर्तें लगा रहे लोग, इनकी जीत का कर रहे दावा
दंपती के चेहरों पर किए गए हमलों में दोनाें गंभीर घायल हो गए थे। सोमवार को मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों और पीड़ितों के बयान के आधार पर पीड़ित के दामाद के भाई नूतन राम को नाकेबंदी कर ग्राम बोटेपार घुमका से गिरफ्तार किया। जिसके बाद हमले की कलई खुल गई।
DRG के जवान को जान से मारने की कोशिश… अबुझमाड़ के साप्ताहिक बाजार में दिनदहाड़े हुआ अटैक
दोनों की लड़ाई देख पीड़िता पुष्पा वर्मा ने दोनाें के बीच पहुँच लड़ाई शांत करवाने कोशिश की। इस दौरान आरोपी नूतन ने पुष्पा को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस जांच में इसके तथ्यों की पड़ताल के बाद आरोपी नूतन को गिरफ्तार करने टीम बोटेपार घुमका भेजी गई थी। आरोपी नूतन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि भाई के सास द्वारा की गई बेइज्जती का बदला लेने वह योजना बनाकर घटना दिन को बोटेपार से पीड़ित के घर सिवनी आकर छिपा था। आधी रात सीढ़ी के सहारे घर में घुसकर भाई के सास पुष्पाबाई पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
6 साल की मासूम से हैवानियत… बच्ची को किडनैप कर किया रेप, आरोपी को उम्रकैद की सजा
अवंतिका कॉलोनी में पानी के साथ निकल रहे कीडे़ जगदलपुर। शहर के अवंतिका कॉलोनी स्थित शासकीय क्वार्टर में इन दिनों पीने के पानी के साथ कीड़े निकल रहे हैं। यहां के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत पार्षद से किया है इसके बावजूद पानी से कीड़े निकलने का क्रम बंद नहीं हो रहा है।