राजनंदगांव

Rajnandgaon News: बिस्तर में सोया हुआ था परिवार… चुपके से सांप आया और सबको काट डाला, 5 की मौत

Rajnandgaon News Update: छत्तीसगढ़ में सांप ने अलग-अलग जिले में जहरीला माहौल बना दिया है। देर रात सांप के डसने से लोगों की मौत हो गई है।

राजनंदगांवJul 23, 2024 / 08:11 am

Kanakdurga jha

Rajnandgaon News Today: छुरिया थाना क्षेत्र के दामाबंजारी गांव में मां के साथ एक ही बिस्तर में सोए दो मासूम बच्चे को जहरीले सांप ने डस लिया। घटना में दोनों मासूम बच्चे की मौत हो गई है। घटना से परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। पुलिस के मुताबिक दामाबंजारी में रुद्र कुमार ताम्रकार(05) और गरिमा ताम्रकार(02) अपनी मां सोनी ताम्रकार के साथ एक बिस्तर में सोए हुए थे।
यह भी पढ़ें

World Snake Day: ये हैं रायपुर के स्मार्ट स्नैक कैचर, कोबरा ने डसा फिर भी जारी है काम

इस दौरान जहरीले सांप ने दोनों बच्चों के डस लिया। उधर बेमेतरा जिले के चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम झिरिया में जहरीले सांप के काटने से 46 साल के एक शख्स की मौत हो गई। मृतक कहरापार जांजगीर का रहने वाला था। वहीं कोरबा के कटघोरा के मोहलाइनभाठा में जहरीले सर्प ने तीन लोगों को डंस लिया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके शरीर में जहर फैल चुका है।

Hindi News / Rajnandgaon / Rajnandgaon News: बिस्तर में सोया हुआ था परिवार… चुपके से सांप आया और सबको काट डाला, 5 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.