यह भी पढ़ें: Rajnandgaon News: बिस्तर में सोया हुआ था परिवार… चुपके से सांप आया और सबको काट डाला, 5 की मौत सर्प के डसने से घायल महिला को आनन फानन में परिजनों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन शरीर में जहर फैलने से महिला की मौत हो गई। सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। बताया गया कि पलंग पर महिला के दो जुड़वा बच्चे भी सोए थे। जो बालबाल बच गए। काटने के बाद सर्प घर में ही था जिसे परिजनों ने बाद में मार डाला। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Snake Bite in CG: इससे संबंधित और भी खबरें
फोटो खिंचवाने जहरीले सांप को गले में लटकाया, डसा फिर भी हंसता रहा, कुछ देर बाद हो गई मौत… सांप के साथ तस्वीर खिंचवाने की चाहत एक युवक को भारी पड़ गई। फोटो क्लिक करने जैसे ही उसने सांप को अपने गले में लपेटा, सांप ने ऊंगली पर काट दिया। इससे युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने सपेरे के खिलाफ धारा 105 के तहत एफआईआर लॉन्च कर उसे जेल भेज दिया है। यहां पढ़े पूरी खबर बिस्तर में सोया हुआ था परिवार… चुपके से सांप आया और सबको काट डाला, 5 की मौत छुरिया थाना क्षेत्र के दामाबंजारी गांव में मां के साथ एक ही बिस्तर में सोए दो मासूम बच्चे को जहरीले सांप ने डस लिया। घटना में दोनों मासूम बच्चे की मौत हो गई है। घटना से परिवार में मातम का माहौल है। यहां पढ़ें पूरी खबर