राजनंदगांव

CG News: सरपंच पर लाखों की गड़बड़ी का आरोप, राशन बंद होने का डर दिखाकर की वसूली

CG News: ग्रामीनो को डराया जाता था कि अगर आप मकान टैक्स कि राशि जमा नहीं करते है तो आपका राशन बंद कर दिया जाएगा एवं पचायत के किसी भी कार्य में आपको मजदूरी नहीं दिया जाएगा।

राजनंदगांवOct 10, 2024 / 03:07 pm

Love Sonkar

CG News: विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोईरडीह के सरपंच द्वारा शासकीय राशि में लाखों का गड़बड़ी का आरोप ग्रामीणों ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया है। सरपंच के ऊपर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने 8 अक्टूबर को प्रेस वार्ता में बताया कि 5 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बोईरडीह में ग्राम सभा आयोजित की गई। जहां ग्रामीणो ने हिस्सा लिया। समय निर्धारित होने के बाद भी वार्ड पंचो ने अपनी उपस्थिती नहीं दी थी।
यह भी पढ़ें Chhattisgarh News: SDM ने महिला सरपंच को किया निलंबित, इस मामले में की गई कड़ी कार्रवाई

ग्रामीणों ने प्रेसवार्ता में बताया कि तत्पश्चात सचिव द्वारा सभी पंचो को पुन: दूरभाष के माध्यम से बुलाया गया। जहा कुल 16 वार्डो से 4-5 पंचों ने अपनी उपस्थिति दी। पंचायत सचिव द्वारा ग्रामीणो कि अनुमति से ग्राम सभा प्रारम्भ किया गया। सचिव द्वारा पंचायत के एजेंडा के बारे मे बताया गया। एजेंडा में घर टैक्स कि बात प्रारम्भ कि गई। जिसमें वार्ड 9 के पंच शिवराम साहू द्वारा टैक्स वसूली कि गई। जहां कुल टैक्स वसूली कि जानकारी वार्ड पंच द्वारा नहीं दिया जा सका। जिसमें लोक सभा चुनाव में पंचायत द्वारा 57000 कि राशि खर्च किया जाना पाया गया जिसका हिसाब पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा नहीं बताया जा सका।
माह फरवरी 2024 के हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा मे पंचायत द्वारा 64700 रुपए कि राशि खर्च करने का मामला सामने आया। जिसके संबंध मे भी पंचायत द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। उसी प्रकार कैश बुक मिलान कार्य करने पर 323824 रुपए कि राशि व्यय किया गया है । जिसकी जानकारी भी नहीं दिया गया। गली लाइट में बिजली विभाग से बिजली कनेक्शन नहीं लिए जाने कि बात सामने आई लेकिन सिर्फ़ गली लाइट मरम्मत के नाम पर पंचायत द्वारा 175000 रुपये खर्च किया गया। जिसके बावजूद एक भी तार नहीं बदलना पाया गया और न ही किसी प्रकार कोई मरम्मत किया गया।

राशन बंद होने का डर दिखाकर मकान टैक्स की वसूली

इस मामले में सरपंच ने भी अपना पलड़ा झाड दिया। जिससे मकान टैक्स में राशि गबन का मामला स्पष्ट हुआ। ग्रामीण ने आवाज उठाया कि टैक्स वसूली के दौरान वार्ड पंच शिवराम साहू द्वारा ग्रामीनो को डराया जाता था कि अगर आप मकान टैक्स कि राशि जमा नहीं करते है तो आपका राशन बंद कर दिया जाएगा एवं पचायत के किसी भी कार्य में आपको मजदूरी नहीं दिया जाएगा।
ग्रामीणो ने डर के कारण अपना मकान टैक्स को शिवराम साहू के पास जमा किया गया, लेकिन ग्राम सभा के दौरान पूछने पर हिसाब नहीं दिया जा सका। सचिव ने अन्य विषयो पर चर्चा किया एजेंडा समाप्त होने के बाद ग्रामीणो ने पिछले दो साल मे किए गए विकास कार्यों का जायजा लिया।

हर काम में घपला कर राशि निकालने का आरोप

गलियों के मुरमीकरन मे पंचायत द्वारा पिछले दो सालो मे 35500 रुपये खर्च होना बताया गया, लेकिन ग्रामीणो ने पंचायत के किसी भी गली मे मुरमी नहीं बिछाने कि बात कही। तालाब मे पचरीकरण के नाम पर 200300 रुपए राशि खर्च किया गया। परंतु तालाब के सिर्फ 2 पचरी मे दीवाल घेरा कार्य कराया गया जहा दीवाल आधा अधूरा एवं 200300 रुपए की राशि खर्च करने के बाद भी छबाई तक नहीं किया जा सका है।
वर्ष 2022-23 मे नलजल मरम्मत के नाम पर 481688 रु? एवं वर्ष 2023-24 मे 321700 नलजल मरम्मत के नाम पर कुल 803388 (आठ लाख तीन हजार तीन सौ अठासी )। ग्रामीणो ने कहा की मरम्मत हेतु लाखो रु खर्च करने बाद भी आज वार्डवासी पीने के पानी के लिए तरस रहे है । सचिव द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत मे क्रय सामाग्री हेतु स्टॉक पंजी ही नहीं है और ना ही स्टॉक पंजी के बारे मे किसी को जानकारी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: सरपंच पर लाखों की गड़बड़ी का आरोप, राशन बंद होने का डर दिखाकर की वसूली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.