scriptदर्शनार्थियों के अच्छी खबर, डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर में रोपवे सेवा फिर से शुरू, हाईकोर्ट ने कहा यात्रियों को क्यों कष्ट दें | Ropeway service resumes at Dongargarh Maa Bamleshwari temple | Patrika News
राजनंदगांव

दर्शनार्थियों के अच्छी खबर, डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर में रोपवे सेवा फिर से शुरू, हाईकोर्ट ने कहा यात्रियों को क्यों कष्ट दें

मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व बनाए गए नवनिर्मित रोपवे का संचालन गुरुवार से पुन: प्रारंभ हो गया।

राजनंदगांवAug 05, 2021 / 12:04 pm

Dakshi Sahu

दर्शनार्थियों के अच्छी खबर, डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर में रोपवे सेवा फिर से शुरू, हाईकोर्ट ने कहा यात्रियों को क्यों कष्ट दें

दर्शनार्थियों के अच्छी खबर, डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर में रोपवे सेवा फिर से शुरू, हाईकोर्ट ने कहा यात्रियों को क्यों कष्ट दें

राजनांदगांव/डोंगरगढ़. मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व बनाए गए नवनिर्मित रोपवे का संचालन गुरुवार से पुन: प्रारंभ हो गया। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट ने प्रशासन सहित न्यायालय का आभार व्यक्त किया है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल व मंत्री नवनीत तिवारी ने बताया कि रोपवे की दुर्घटना 17 फरवरी को हुई थी, किंतु कन्वेयर एवं ग्रुप रोपवे कंपनी से मंदिर ट्रस्ट का अनुबंध 12 मार्च 21 तक का था। संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी की थी, मंदिर ट्रस्ट के सात विपक्षी ट्रस्टियों ने रोपवे संचालन पर प्रतिबंध के लिए 5 मार्च को हाईकोर्ट में रिट दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने 15 मार्च को ट्रस्ट के खिलाफ नोटिस जारी किया था और यह सुखद रहा की 6 माह से भी कम अंतराल में 3 अगस्त को न्यायधीश ने फैसला सुनाते हुए उस रिट को निरस्त कर दिया। दामोदर इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से रोपवे संचालन की अनुमति दे दी।
दर्शनार्थियों के अच्छी खबर, डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर में रोपवे सेवा फिर से शुरू, हाईकोर्ट ने कहा यात्रियों को क्यों कष्ट दें
दायर की थी याचिका
रोपवे के संचालन को प्रतिबंधित करने ट्रस्ट मंडल के पूर्व अध्यक्ष पीतांबर स्वामी, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह परिहार, पूर्व उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश मिश्रा, संजीव गोमास्ता, अजय सिंह ठाकुर व बबलू शांडिल्य के द्वारा जिसमें जिलाधीश, लोक न्यास के पंजीयक, कन्वेयर और रोपवे सर्विस के निर्देशक, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष रघुवर अग्रवाल, मंत्री नवनीत तिवारी, कोषाध्यक्ष बिरधीचंद भंडारी ट्रस्टी सुभाष अग्रवाल, गोविंद चोपड़ा, संजय अग्रवाल व विनोद तिवारी के खिलाफ याचिका दायर की गई थी।
न्यायमूर्ति ने दिया आदेश
उच्च न्यायालय की न्यायधीश गौतम भादुड़ी के बोर्ड ने 3 अगस्त को आदेश देते हुए कहा कि दुर्घटना के तत्काल बाद याचिका दायर की गई थी कि रोपवे के संचालन करते समय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, इसलिए इसे बंद किया जाना चाहिए। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बनाए गए रोपवे का संचालन अनुभवी हाथों में होना चाहिए। बिना तकनीकी सहयोग के रोपवे नहीं चलाना चाहिए। अन्य किसी दुर्घटना से बचने के लिए विशेषज्ञों की निगरानी में रोपवे का संचालन होना चाहिए। इसलिए मंदिर ट्रस्ट ने पुराना अनुबंध पूर्ण होने से पूर्व दामोदर रोपवे और इनफ्रॉस्ट्रक्चर लिमिटेड के साथ समझौता किया कि वे रोपवे चलाएंगे ताकि भक्तों की पहुंच रोपवे से मां बम्लेश्वरी देवी की पहाड़ी तक हो सके। रोपवे को एक नए ऑपरेटिंग एजेंसी को सौंप दिया गया है।
मिलेगी सभी को बड़ी राहत
मंदिर ट्रस्ट के नए रोपवे के संचालन से जहां ट्रस्ट समिति को ब्याज में राहत मिलेगा। वहीं आय भी प्रारंभ होगी। इसके अलावा दर्शनार्थियों को माई के दर्शन सुलभ होंगे। साथ ही नगर के व्यवसायियों को भी जीवन यापन का सहारा पुन: प्रारंभ हो जाएगा। सबसे अधिक तो दिव्यांग व बुजुर्ग दर्शनार्थियों को माई के दर्शन हो सकेंगे। इससे बड़ी राहत प्रसाद दुकान व अन्य सामानों की दुकानों के छोटे व्यवसायियों को होगी जो गत 2 वर्ष से कोविड-19 के कारण हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और कर्ज से लद चुके हैं। रोपवे के संचालन से उन्हें पुन: अपने व्यवसाय को स्थापित करने मदद मिलेगी। इसके अलावा छिरपानी क्षेत्र में होटल लाज व अन्य व्यवसायियों को भी लाभ होगा दर्शनार्थियों की आवाजाही बढऩे से इस क्षेत्र में रौनक भी आएगी।

Hindi News / Rajnandgaon / दर्शनार्थियों के अच्छी खबर, डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर में रोपवे सेवा फिर से शुरू, हाईकोर्ट ने कहा यात्रियों को क्यों कष्ट दें

ट्रेंडिंग वीडियो