राजनंदगांव

CG Crime: कांग्रेसी नेताओं पर मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज, विधायक की मौजूदगी में हुई थी घटना

CG Crime: कांग्रेसियों ने विधायक की मौजूदगी में मंच पर चढ़कर बवाल मचा कर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों और मौके पर ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों से भी जमकर मारपीट कर विधायक से भी धक्का-मुक्की कर दिए थे।

राजनंदगांवDec 19, 2024 / 04:21 pm

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime: डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में माता देवाला यात्रा कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। 15 दिसम्बर की रात को ग्राम करमतरा में आयोजन का समापन कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान कुछ कांग्रेसियों ने विधायक की मौजूदगी में मंच पर चढ़कर बवाल मचा कर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों और मौके पर ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों से भी जमकर मारपीट कर विधायक से भी धक्का-मुक्की कर दिए थे।
यह भी पढ़ें: CG Crime: रेत माफियाओं की गुंडागर्दी, वनकर्मियों से गाली-गलौज कर की मारपीट

इस मामले की कलाकारों ने कुछ कांग्रेसी नेताओं पर मारपीट कर पैसा लूटने व पुलिस जवानों ने भी मारपीट करने की लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस के अनुसार 15 दिसम्बर को कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों से कुछ लोगों ने मारपीट की थी। आरक्षक क्रमांक 1224 राजकुमार बंजारा ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है कि वह आरक्षक कमल किशोर यादव के साथ ग्राम करमतरा में माता देवाला यात्रा समापन कार्यक्रम में ड्यूटी कर रहे थे।
कांग्रेसी नेता रामकुमार साहू अपने साथी चुन्नू साहू, पिन्टू साहू व अन्य के साथ मंच पर बाल करने लगे। रोकने के दौरान इन नेताओं ने पुलिस वालों से मारपीट कर उनके कर्त्तव्य में बाधा उत्पन्न की है। शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 132, 221, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: कांग्रेसी नेताओं पर मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज, विधायक की मौजूदगी में हुई थी घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.