scriptRoad Accident : तेज रफ्त्तार कार ने बाइक सवार को कुचला , मौके पर ही युवक की मौत | Road Accident: Speeding car crushed bike rider, youth died on the spot | Patrika News
राजनंदगांव

Road Accident : तेज रफ्त्तार कार ने बाइक सवार को कुचला , मौके पर ही युवक की मौत

Road Accident : ताज रफ़्तार आ रही कार ने युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गयी।

राजनंदगांवMay 27, 2023 / 05:11 pm

चंदू निर्मलकर

Road Accident : तेज रफ्त्तार कार ने बाइक सवार को कुचला , मौके पर ही युवक की मौत

Road Accident : तेज रफ्त्तार कार ने बाइक सवार को कुचला , मौके पर ही युवक की मौत

Road Accident : जिले की सड़कों में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है। बीती रात को डोंगरगांव के जय सेवा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने अपनी मां को रिश्तेदार के घर छोड़ कर वापस घर लौट रहे बाइक सवार युवक को रौंद दिया। (CG News Today) घटना में गंभीर चोटें आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
यह भी पढ़ें

नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर 2 साल तक करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक को रौंद कर कार हुआ फरार

पुलिस के अनुसार बरगांव निवासी अमरनाथ पटेल पिता नरोत्तम पटेल 32 वर्ष गुरुवार को अपनी मां को छोड़ने अपने रिश्तेदार के घर बाइक में ग्राम सागर (कुमरदा) गया था। (CG Breaking News) अमरनाथ मां को छोड़कर वापस अपने घर लौट रहा था। (CG Road Accident) इस दौरान चौकी रोड स्थित जय सेवा पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे कार ने रौंद कर फरार हो गया। घटना में अमरनाथ की मौत हो गई है।

Hindi News / Rajnandgaon / Road Accident : तेज रफ्त्तार कार ने बाइक सवार को कुचला , मौके पर ही युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो