पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी महिला संगीता तिवारी पति मनोज तिवारी निवासी चिखली वार्ड नंबर 5 ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह कपड़े बेचने का व्यवसाय कर परिवार चलाने पति की मदद करती है। कोरोना काल के दौरान कारोबार में नुकसान होने पर आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई थी।
यह भी पढ़ें
Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में हुए शामिल, मुख्यमंत्री ने 200 लोगों को गमछा पहनाकर कराया प्रवेश
कर्ज देने के समय दो कोरे चेक में कराए थे हस्ताक्षर इस दौरान उसने अपनी पहचान की महिला आशा अग्रवाल को अपनी स्थिति से अवगत कराई और कारोबार को फिर से अच्छे से चलाने के लिए कर्ज लेने की बात कही। इस दौरान आशा अग्रवाल द्वारा मदद का आश्वासन देकर प्रार्थी महिला संगीता तिवारी को अपने घर बल्देव बाग में बुला कर अलग-अलग किश्त में 4 लाख रुपए दिए गए। इस दौरान आरोपी महिला आशा अग्रवाल द्वारा प्रार्थी संगीता तिवारी से दो कोरे चेक में हस्ताक्षर कराकर ले लिया गया। इस दौरान प्रार्थिया द्वारा कुछ दिन तक रकम नहीं लौटा पाने पर आरोपी महिला आशा अग्रवाल द्वारा 4 लाख रुपए कर्ज का प्रतिदिन का ब्याज 12 हजार रुपए जोड़कर गुर्गे भेज कर उगाही की जाती थी। पीड़ित महिला के बच्चे को घर से उठा लेने की देते थे धमकी शिकायत में प्रार्थिया ने बताया कि उसके द्वारा आरोपी महिला को नकदी व उसके खाते में ब्याज व असल की रकम डाला जाता था। कुछ माह ब्याज व असल की रकम नहीं लौटा पाने की स्थिति में आरोपी महिला द्वारा गुर्गे भेज कर उसकी बच्चे को उठा लेने की धमकी दी जाती थी और किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी जाती थी। धमकी से परेशान होकर प्रार्थिया द्वारा दूसरों से कर्ज लेकर व फायनेंस कंपनियों से लोन लेकर आशा अग्रवाल को नकदी एवं उसके खाते में पैसा में करीब सवा करोड़ रुपए दिए हैं। इस तरह आरोपी महिला आशा अग्रवाल द्वारा 4 लाख कर्ज का प्रतिदिन का 12 हजार रुपए ब्याज वसूल कर धोेखाधड़ी की गई है। पुलिस आरोपी महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
चिखली निवासी एक कारोबारी महिला ने एक दूसरी महिला पर 4 लाख कर्ज के एवज में गुर्गों से धमकी देकर सवा करोड़ रुपए वसूली कर धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। – एमन साहूटीआई कोतवाली